आठवां वेतन पुनरीक्षण का लाभ से वंचित किए जाने के प्रावधानों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी पेंशन फेडरेशन के आह्वान पर प्रदर्शनकारियों ने डीएम को सौंपा मांगपत्र




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी पेंशन फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को डीएम के समक्ष बक्सर जिला पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन निकाला गया। प्रदर्शन में एक सूत्री मांग प्रधानमंत्री भारत सरकार से किया गया की आठवां वेतन पुनरीक्षण का लाभ से वंचित किए जाने से संबंधित प्रावधानों को वापस लिया जाए। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला संयोजक अरुण कुमार ओझा, परमहंस सिंह एवं अमरनाथ सिंह ने किया।








प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संयोजक अरुण कुमार ओझा ने कहा कि यह संशोधन न केवल पेंशनरों में विभेद पैदा करेगा बल्कि सातवां वेतन पुनरीक्षण आयोग की भावना और माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के प्रतिकूल है या घोर आपत्तिजनक है। सेवानिवृत कर्मचारी समाज के सम्मानित वरिष्ठ नागरिक हैं पेंशन उनका मौलिक अधिकार है तथा सबसे बड़ा सामाजिक सुरक्षा का संसाधन है। हटाया पेंशन संशोधन हेतु विधयक को वापस लाने लेने हेतु एकमात्र मांग किया गया। स्थानीय मांग में जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया कि पूर्व की बात जिला मुख्यालय सभा कक्ष में माह के अंतिम दिन विभिन्न कार्यालय से सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों को पूर्व की भांति विदाई पार्टी का आयोजन किया जाए। जिससे फायदा यह होता है कि कर्मचारियों का सेवांत लाभ75% तत्काल मिल जाता है एवं अन्य भी प्रकियाधिन रहता है। प्रदर्शन में हरे राम सिंह, कन्हैया सिंह, बंगाली दादा, सुरेंद्र प्रसाद, मदन प्रसाद राम, विजय शाह, अवध बिहारी सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए।




वीडियो देखें :

