पिछड़ा वर्ग समाज को शिक्षित बना बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त कर सकते है : अंजू सिंह
स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा बाल विवाह मुक्त बक्सर विषय पर संगोष्ठी आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के बैनर तले नगर के बाजार समिति रोड स्थित योद्धा एकेडमी परिसर में बाल विवाह मुक्त बक्सर जिला विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सदस्य सशक्त स्थाई समिति नगर परिषद सह पार्षद अंजू सिंह द्वारा किया गया। गोष्ठी में नरेंद्र आजाद पूर्व सदस्य जेजेबी बक्सर, राम बिहारी बिहारी सिंह अंग्रेजी शिक्षक, योद्धा अकादमी के डायरेक्टर मनजी यादव सामाजिक कार्यकर्ता, राधिका देवी, आशा देवी ने अपने विचारों को रखा।








गोष्ठी को संबोधित करते सामाजिक कार्यकर्ता संतोष भारती ने कहा कि बाल विवाह मुक्त बक्सर जिला बनाने के लिए सबसे पहले हमें सामाजिक स्तर पर गांव-गांव घूम कर जागरूक करना बहुत जरूरी है क्योंकि बाल विवाह सामाजिक एवं कानूनी रूप से अपराध है। अंजू सिंह ने कहा कि सबसे पहले हम पिछड़ा वर्ग के समाज को शिक्षित बनाये ताकि लोगों को समझा सके की बाल विवाह सामाजिक रूप से अपराध है। जब समाज के लोग शिक्षित बनेंगे तो निश्चित रूप से हम इस कुरीतियों को समाप्त कर सकते हैं इसके लिए सरकार समाज दोनों को सामूहिक रूप से पागल करना जरूरी है।



नरेंद्र आजाद ने कहा कि बच्चियों को शिक्षा का प्रति जागरूक होना जरूरी है बाल विवाह समाज के लिए कोढ़ है। मनजी यादव ने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए सबसे पहले युवा साथियों को आगे आना चाहिए। क्योंकि आप टोलफ्री नंबर 1998 एवं 112 का सहयोग भी ले सकते हैं। संगोष्ठी में संस्था के अजीत पासवान, मुकेश सिंह, डिंपल सिंह, प्रियंका कुमारी, नेहा कुमारी, खुर्शीद आलम, निशा कुमारी, संध्या कुमारी, सुगंधा कुमारी, अमित कुमार, अजीत कुमार, सुजीत कुमार, नागमणि कुमार, प्रेम कुमार, लालू यादव, सुनील यादव, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सोनू कुमार आदि लोगों ने हिस्सा लिया।
वीडियो देखे :

