OTHERS

परमानंद सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

बक्सर शहर के पुराने एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी रहे परमानंद सिंह का निधन पिछले वर्ष 28 जुलाई को हो गया था। सोमवार को उनके पहले पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पुत्र चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता और युवा नेता रामजी सिंह ने अपने निवास पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए एक अनूठी पहल की।

 

अपने पिता की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि के तौर पर रामजी सिंह ने अपने टीम के युवा साथियों को आह्वान करके रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में रक्तदान की व्यवस्था तपेश्वरी देवी रक्त केंद्र की ओर से की गई। कार्यक्रम में कई चिकित्सक जिनमें पूर्व सिविल सर्जन डॉ भूपेंद्र, डॉ (मेजर) पीके पांडे, डॉ आशुतोष उपस्थित रहे। पूर्व IPS और लोकसभा प्रत्याशी रहे आनंद मिश्रा ने भी रक्तदान किया। श्रद्धांजलि देने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन और राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने रक्तदान करने वालों को प्रमाणपत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। शिविर में कुल 13 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इसे मानवता की मिसाल बताते हुए इसकी भुरी भुरी प्रशंसा की।

 

कार्यक्रम में मुन्ना सिंह जी, प्रियेश, विकास कुमार सिंह ,मो वजीर अंसारी, राकेश कुमार सिंह, बबन सिंह, विजय राजभर, सराफत हुसैन, आशुतोष दुबे, त्रिभुवन ओझा,श्याम जी वर्मा, लक्ष्मण शर्मा, सन्तोष गौतम, प्रमोद केशरी, जितेंद्र ठाकुर, लक्की सिंह, संजय सिंह, कामेश्वर शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, कक्कू वर्मा, पिन्टू वर्मा, गोविन्द जायसवाल, उमेश राणा समेत सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button