दुर्गापूजा पर अग्नि सुरक्षा एवं मतदाता जागरूकता के लिए बक्सर प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान
मोनालिसा प्रशिक्षण संस्थान की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक और जनजागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए



न्यूज़ विज़न। बक्सर
दुर्गा पूजा 2025 के अवसर पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बक्सर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में सोमवार को जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने अग्नि सुरक्षा एवं मतदाता जागरूकता अभियान की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर से नुक्कड़ नाटक एवं जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।








इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर अविनाश कुमार, डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी, अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी बक्सर समेत अग्निशमन विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। जिला प्रशासन की ओर से दुर्गा पूजा के विभिन्न पंडालों में अग्नि सुरक्षा उपायों और अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग की जानकारी दी जा रही है। श्रद्धालुओं और आयोजकों को यह बताया जा रहा है कि किसी भी आपात स्थिति में अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कैसे करें और भीड़भाड़ के समय किन बातों का विशेष ध्यान रखें।




नुक्कड़ नाटक से जागरूकता
मोनालिसा प्रशिक्षण संस्थान की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक और जनजागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है, वहीं सतर्कता और सावधानी से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। नाटक के दौरान दर्शकों को आग लगने की स्थिति में प्राथमिक कदम उठाने और सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने के उपायों की जानकारी दी गई। जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व के दौरान पंडालों और मेलों में अपार भीड़ उमड़ती है। ऐसे में प्रशासन का पहला उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि “हमारा प्रयास है कि लोग बिना किसी भय और असुविधा के पूजा-अर्चना कर सकें। सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है।”
कई प्रखंडों में पहुँचा अभियान
अभियान के तहत राजपुर, इटाढ़ी, चौसा और धनसोई प्रखंडों के प्रमुख पूजा पंडालों में जाकर लोगों को जागरूक किया गया। आयोजकों को भी निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने पंडालों में पर्याप्त अग्निशमन यंत्र रखें और आपातकालीन मार्ग को अवरुद्ध न होने दें। मौके पर मोनालिसा प्रशिक्षण संस्थान के सचिव विनोद कुमार सिंह सहित स्थानीय प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

