OTHERS
डुमरांव एसडीओ ने की अभिलेखों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा
अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरांव ने मंगलवार को अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न हल्कों का निरीक्षण किया


न्यूज विजन। बक्सर
अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरांव राकेश कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न हल्कों का निरीक्षण किया। इस दौरान राजस्व कर्मचारियों द्वारा संधारित भूमि संबंधी पंजियों का गहन परीक्षण किया गया तथा अभिलेखों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के क्रम में परिमार्जन, दाखिल–खारिज, अभियान बसेरा एवं लैंड बैंक से संबंधित कार्यों की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई। एसडीएम डुमरांव ने सभी राजस्व कर्मियों को आम नागरिकों से जुड़ी भूमि संबंधी सेवाओं का निष्पादन समयबद्ध, पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की भूमि प्रबंधन एवं आवासीय योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुंचे, इसके लिए अभिलेखों का अद्यतन एवं प्रक्रियाओं का सही अनुपालन अत्यंत आवश्यक है।





