डुमरांव विधानसभा में राहुल कुमार सिंह का जनसंपर्क अभियान, कहा – बिहार में फिर से बनेगी एनडीए सरकार
 
						 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के पुराना भोजपुर, नया भोजपुर, भटौली, वैना समेत कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और एनडीए सरकार द्वारा अब तक किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी।
 
 
 
 
 
 
 
 
राहुल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने बीते वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने गांवों तक सड़क पहुंचाई, हर घर बिजली दी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए।
 
 
 
 
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि क्षेत्र के हर नागरिक तक विकास की रोशनी पहुँचाना है। जनता ने जिस भरोसे से हमें समर्थन दिया है, हम उस पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। उन्होंने लोगों से आगामी चुनाव में एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि बिहार को फिर से विकास की राह पर आगे बढ़ाने के लिए जनता एकजुट होकर एनडीए को समर्थन दे। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होंने राहुल सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके समर्थन में नारे लगाए।
 





