डुमरांव विधानसभा के नुआंव पंचायत में लोजपा रामविलास का सम्मेलन, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का संकल्प




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को लोजपा (रामविलास) की ओर से डुमरांव विधानसभा के नुआंव पंचायत में पंचायत स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष अंबिका पासवान ने की, जबकि संचालन राकेश पासवान ने किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मौजूद रहे।








जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि डुमरा विधानसभा के सभी 32 पंचायतों में क्रमवार पंचायत स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करना और उन्हें आगामी चुनावों के लिए प्रशिक्षित करना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बूथ कमेटियों के माध्यम से चिराग पासवान की नीतियों और उनके विजन डॉक्यूमेंट बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।अखिलेश कुमार सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में चारों विधानसभा सीटों को एनडीए गठबंधन की झोली में डालने का दृढ़ संकल्प भी जताया।




सम्मेलन में लोजपा (रामविलास) के डुमरांव विधानसभा अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, आईटी सेल जिला अध्यक्ष अभिषेक पांडे, प्रखंड अध्यक्ष रितु सिंह, बबन पासवान, विनोद पासवान, अरुण पासवान, दीपक पासवान, अनिकेत सिंह, रमेश पाल, नंदलाल बरी, दीनानाथ पासवान, उमेश पासवान, नीतीश रजक, नीरज पासवान, शिव बली पासवान, विकास पासवान, संदीप पासवान, अमित पासवान, विकास पाल, छोटा कुमार, पप्पू पासवान, ओम प्रकाश पाल, रितेश पाल, राहुल पाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

