महिलाओ के लिए पूर्णतः वातानुकूलित एस एफ सैलून का हुआ भव्य शुभारम्भ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के जेल पाइन रोड में महिलाओ के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पूर्णतः वातानुकूलित एस एफ सैलून का उद्घाटन पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने फीता काटकर किया। उन्होंने भोकल फोर लोकल को दर्जा देते हुए मंटू सिंघानिया और फरहीन अहमद ने एक नया महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर लेकर आए हैं जो सराहनीय है। बक्सर में इस तरह का प्रतिष्ठान खुलने से यहां की महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा।








एस एफ सैलून के प्रोप्राइटर फरहीन अहमद ने बताया की यहां थ्रेडिंग, ब्लीच, अनेक तरह के फेशियल, फेस पैक, हेड मसाज, बॉडी मसाज, हेयर स्टाइल, कलर और कटिंग आदि, रोलर सेटिंग, आई ब्रो, शैम्पू, मेहंदी, अनेक तरह का मेकअप, नेल केयर और इसी तरह के काम किए जाएंगे। यहां महिलाओं को ब्यूटीशियन संबंधी सामग्री भी सस्ती दर पर उपलब्ध करायी जाएगी। मौके पर समाजसेवी रामजी सिंह, शिक्षाविद रमेश सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रिंकू यादव, झुना पांडेय, इफ्तखार अहमद, वर्षा सिंह, पम्मी सिंह, नगमा परवीन, रीना शर्मा समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।




