POLITICS

डॉ. एस.के. सैनी ने किया विकासशील इंसान पार्टी की सदस्यता ग्रहण, प्रदेश अध्यक्ष ने किया भव्य स्वागत

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के वरिष्ठ नेता डॉ. एस.के. सैनी ने बीते दिनों विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की सदस्यता ग्रहण की, जिसके बाद बुधवार को बक्सर परिसदन में एक भव्य स्वागत समारोह सह बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिन्द विशेष रूप से मौजूद रहे।

 

स्वागत समारोह के उपरांत डॉ. सैनी ने जिले के कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक चर्चा हुई। इस दौरान डॉ. सैनी ने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता श्री भगवान चौधरी ने की, जबकि संचालन का कार्य बच्चा लाल निषाद ने संभाला। कार्यक्रम में जिले भर से VIP के कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

बैठक में प्रभु चौधरी, अजय चौहान, धर्मेंद्र चौहान, बृज बिहारी बिना, राम इकबाल, सोनू ओझा, समीर देवी, राजू चौधरी, सरफुद्दीन अहमद, शकील अहमद, इरफान खान, लाल बाबू माली, छोटू चौधरी, मुन्ना का समेत कई अन्य सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस बैठक से स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि आगामी चुनावों में VIP पार्टी बक्सर सहित पूरे बिहार में अपनी स्थिति को मजबूती से स्थापित करने के प्रयास में जुट गई है।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button