आईएमए के अध्यक्ष बने डॉ रंगनाथ तिवारी एवं सचिव डॉ रितेश चौबे




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को देर शाम शहर के बाईपास रोड स्थित सिद्धाश्रम सेवा सदन में आईएमए की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डॉक्टरों को सेवा के दौरान हो रही परेशानियों पर चर्चा हुयी जिसके पश्चात अगले सत्र 2025-2026 के लिए पुनः सर्वसम्मति से डॉक्टर रंगनाथ तिवारी को अध्यक्ष एवं डॉक्टर रितेश चौबे को सचिव मनोनीत किया गया।








बैठक के दौरान समिति का विस्तार भी किया गया जिसमे अन्य डॉक्टरों को भी आईएमए की जिम्मेवारी सौंपी गयी। सभा की अध्यक्षता आईएमए के बक्सर जिला के वरीय सदस्य डॉक्टर सीएम सिंह ने किया। बैठक के दौरान जिले के प्रख्यात चिकित्सक डॉ गिरिजा तिवारी, डॉक्टर नमिता सिंह, डॉक्टर वी.के. सिंह, डॉक्टर शैलेश राय, डॉक्टर श्रीनिवास उपाध्याय, डॉ अनिल सिंह, डॉक्टर राजीव झा, गांगेय राय, शैलेश श्रीवास्तव, विनोद प्रसाद, तुषार सिंह समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। अंत में पिछले सत्र को बेहतर ढंग से आईएमए की गतिविधियों को संपादित कार्य के लिए उपस्थित सभी ने अध्यक्ष एवं सचिव का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।





