डॉ. के.के. मंडल महिला महाविद्यालय में मुंशी प्रेमचंद जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया
जयंती समारोह में विद्वानों ने रखे विचार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को नया बाजार स्थित डॉ. के.के. मंडल महिला महाविद्यालय के सभागार में हिंदी साहित्य के महान उपन्यासकार एवं कहानी सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई। ‘हिंदी जगत के शेक्सपियर’ कहे जाने वाले प्रेमचंद की साहित्यिक विरासत को याद करते हुए कार्यक्रम में कई शिक्षाविदों, प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने सहभागिता की और उनके साहित्यिक योगदान को सराहा।






जयंती समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने प्रेमचंद के यथार्थवादी लेखन, सामाजिक चेतना और जनमानस के जीवन से जुड़ी कहानियों को याद करते हुए कहा कि आज के युग में प्रेमचंद का साहित्य और भी अधिक प्रासंगिक हो गया है। कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी विभाग के विद्वान प्रोफेसर रामाधार सिंह ने किया। उन्होंने प्रेमचंद की रचनाओं की गहराई, भाषा की सहजता और सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युगद्रष्टा बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य सम्मानित प्राध्यापकों में प्रो. सुरेंद्र सिंह, प्रो. भुवनेश्वर सिंह, प्रो. सुरेंद्र सिंह यादव, डॉ. परमहंस सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने प्रेमचंद की कहानियों में छिपे सामाजिक संदेशों, विशेषकर ‘गोदान’, ‘कफन’, ‘ईदगाह’ जैसी कालजयी रचनाओं की विवेचना करते हुए बताया कि कैसे प्रेमचंद ने अपने लेखन के माध्यम से सामाजिक बदलाव की नींव रखी।


कार्यक्रम में छात्राओं में काजल, पूजा, रूबी और आनंदी ने भी प्रेमचंद की कहानियों पर आधारित भाषण एवं प्रस्तुति के माध्यम से अपनी भावनाएं प्रकट कीं, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा। समारोह में प्रो. रवि रंजन, प्रो. धीरेंद्र कुमार, प्रो. मनोरमा, प्रो. रवि शंकर, प्रो. काजल सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण एवं सभी छात्राएं मौजूद थीं। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि छात्राओं को प्रेमचंद जैसे साहित्यकारों के लेखन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके विचारों को समाज में प्रसारित करने का प्रयास करना चाहिए। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

