OTHERS

डॉ धनपति राय हॉस्पिटल सरेंजा मे “ब्लड” बक्सर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित 

03 रक्तवीरांग्ना समेत कुल 22 रक्तवीरो ने किया रक्तदान 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
डॉ धनपति राय हॉस्पिटल द्वारा माँ तपेश्वरी देवी ब्लड सेण्टर के साथ “ब्लड” बक्सर के सयोग से बुधवार को अंग्रेजी नव वर्ष के शुभारम्भ के शुभ अवसर तथा मकरसंक्रांति पर महादान शिविर और रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ धनपति राय हॉस्पिटल, सरेंजा मे किया गया। जिसका उद्घाटन डॉ सीखा रॉय, डॉ अवनि रॉय तथा आशुतोष राय ने स्वयं महादान कर के किया उक्त अवसर पर मनोरमा राय, डॉ सदा शिव राय “ब्लड” बक्सर के नसीम नायक,आदिल खान, सुमित मानसिंका, प्रियेश मौजूद रहे l

 

रक्तदान शिविर में 03 रक्तवीरांग्ना नाजिया परवीन समेत कुल 22 रक्तवीरो ने संगीता कुमारी, दीपक कुमार, मो बिस्मिलहा अंसारी, अभिषेक राय, संदीप राय, कैलाश उपाध्याय, सतीश कुमार श्रीवास्तव, शाश्वत यादव, आशुतोष राय, हर्ष कुमार, धनजी राय, प्रमोद कुमार, जेम्स्वाट मौर्या, राकेश सिंह, चुनमुन रक्तदान किया। डॉ अवनि रॉय ने बताया की रक्तदान के कुछ प्रमुख फायदे है, जैसे :नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय रोग का खतरा कम होता है, कैंसर का खतरा कम होता है,शरीर में आयरन की मात्रा नियंत्रित रहती है, आदि l रक्तदान के प्रक्रिया मे रक्तदान से पहले और बाद में कुछ जांचें होती हैं , जो की बिलकुल निःशुल्क तथा आवश्यक है , जिनमें रक्तचाप, नाड़ी, तापमान, और हीमोग्लोबिन की जांच शामिल हैं, साथ ही रक्त में संक्रमणों जैसे एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी, और सिफिलिस की जांच भी की जाती है l उपरोक्त जाँच एक व्यक्ति के स्वास्थ को दर्शाती है जिसे यदि साल में 1 या 2 बार भी कोई रक्तदान करता है तो उसकी स्वास्थ की स्तिथि सामने आजाती है l चुकी स्वास्थ के क्रम ने खून जाँच प्राथिमक जाँच होती है l अतः हमलोग निवेदन करते है की युवा बढ़ चढ़ कर रक्तदान जीवनदान करे ताकि रक्तदाता की भी स्वास्थ की जाँच हो जाए l

 

वही डॉ सीखा रॉय ने बतया की एक रक्तदान से किसी की जान बच सकती है और चिकित्सा उपचार में सहायता मिल सकती है। यह जरूरतमंद लोगों को जीवन रेखा प्रदान करता है l बढ़ती रक्त की मांग को देखते हुवे जरुरत है “शुभारंभ – नई सोच , नई परंपरा ” की करने की ताकि हमलोग सभी शुभ अवसर में नया खून ,नई सोच के साथ हमलोग रक्तदान की परंपरा की शुरुआत करने की प्रयत्न करे। जिससे खून की जो कमी है ब्लड बैंको में पूरा किया जा सके । “ब्लड” बक्सर  के सुमित मानसिंका ने बताया की ब्लड का यह इस माह मे दूसरा कैंप है और  तीसरा कैंप 20 जनवरी  मंगलवार को होना निश्चित हुआ है। इक्ष्छुक युवा युवती हमे कॉल कर के रजिस्ट्रेशन करा सकती है हमारा नंबर है 8804433322 l हमलोग द्वारा प्रत्येक माह में रक्तदान शिविर कर लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाता है l

माँ तपेश्वरी देवी ब्लड बैंक के संतोष चौबे ने अस्पताल प्रबंधन के इस नेक विचार के लिए , रक्तदान से जीवनदान देने वाले सभी रक्तवीरो वीरांगनाओ एवं ब्लड बक्सर का हार्दिक अभिनन्दन और आभार किया l आज के रक्तदान शिविर में डॉ  धनपति राय हॉस्पिटल के सौजन्य से मोमेंटो, ब्लड बक्सर तथा ऍम टी डी के द्वारा सर्टिफिकेट देकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया । आज के शिविर को सफल बनाने में डॉ धनपति राय हॉस्पिटल के सभी स्टाफ एवं माँ तपेश्वरी देवी ब्लड सेंटर का विशेष योगदान रहा l

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button