मानवता की मिसाल बने डॉ. अमृत राज, जन्मजात शिशु को दिया नया जीवन


न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले में बीते कई दिनों से निजी क्लीनिकों और दवा दुकानों को लेकर विवाद की खबरें सामने आ रही हैं। जिसमे नया बाजार स्थित बनारसी अस्पताल में मरीज की मौत, एशिया पैसिफिक हेल्थ केयर में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद हंगामा और मठिया मोहल्ला में ओम मेडिकल पर एक्सपायरी दवाओं का मिलाना आदि। इसी बीच शहर के बाजार समिति रोड स्थित अरविन्द नर्सिंग होम के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृत राज ने मानवता और चिकित्सा सेवा की एक मिसाल पेश की है। डॉ. अमृत राज, जो कि शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमर सिंह के पुत्र हैं, ने समय रहते अस्पताल पहुंचे एक गंभीर अवस्था में जन्मे शिशु को जीवनदान देकर चिकित्सा क्षेत्र में सकारात्मक संदेश दिया है। जन्म के बाद शिशु के न रोने और गंभीर अवस्था को देखते हुए तत्काल विशेष इलाज शुरू किया गया।
शिशु के पिता धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उनके बच्चे को डॉ. अमृत राज ने नया जीवन दिया है। उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान न तो अस्पताल प्रबंधन और न ही डॉक्टर द्वारा कभी पैसों को लेकर किसी तरह की प्रताड़ना की गई। दवाओं से लेकर इलाज तक हर स्तर पर उन्हें पूरी सहूलियत दी गई। इसके लिए वे और उनकी पत्नी ज्योति देवी डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन के आभारी हैं। इस संबंध में डॉ. अमृत राज ने बताया कि नवजात शिशु उनके लिए केवल मरीज नहीं, बल्कि एक बड़ी चुनौती होता है। बच्चे की स्थिति समय पर अस्पताल पहुंचने पर निर्भर करती है। इस मामले में शिशु को थेराप्यूटिक हाइपोथर्मिया तकनीक से इलाज दिया गया, जो एक अत्याधुनिक और महंगी प्रक्रिया है। इस तकनीक के माध्यम से शिशु के मस्तिष्क को संतुलित किया जाता है। इसके बाद शिशु को तीन से चार दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया और लगभग दस दिनों के इलाज के बाद अब बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।
डॉ. अमृत राज ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता हमेशा यही रहती है कि कम से कम खर्च में शिशु को बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने बताया कि हर महीने कई ऐसे मरीज आते हैं जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर होते हैं, ऐसे मामलों में वे और उनके पिता केवल दवाइयों के खर्च पर ही इलाज कर देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले महज साढ़े पांच महीने में जन्मे एक शिशु का भी सफल इलाज किया गया, जो पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुका है। डॉ. अमृत राज का यह कदम न केवल चिकित्सा सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि समाज में भरोसे और मानवता को मजबूत करने वाला संदेश भी है।
वीडियो देखें :





