डॉक्टर्स डे पर तनिष्क द्वारा चिकित्सकों के योगदान, सेवा और समर्पण के लिए किया गया सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर बक्सर स्थित टाटा समूह की प्रसिद्ध आभूषण ब्रांड “तनिष्क” द्वारा चिकित्सा जगत को समर्पित एक भव्य “गेट टूगेदर एवं सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के लिए चिकित्सकों के योगदान, सेवा और समर्पण को सम्मानित करना था।







कार्यक्रम में जिले भर से आए अनेक वरिष्ठ और युवा चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ. अशोक श्रीवास्तव और डॉ. आर. एन. वर्मा को “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” से नवाजा गया। ये सम्मान उन्हें वर्षों से निरंतर समाज सेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए दिया गया। इस गरिमामय अवसर पर IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) बक्सर के प्रेसिडेंट डॉ. आर. एन. तिवारी और सेक्रेटरी डॉ. रितेश चौबे समेत जिले के अन्य प्रतिष्ठित डॉक्टरों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

तनिष्क बक्सर के बिजनेस एसोसिएट दीपक पांडेय ने इस मौके पर जानकारी दी कि भारत में डॉक्टर्स डे हर साल 1 जुलाई को प्रसिद्ध चिकित्सक एवं स्वतंत्रता सेनानी डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स डे 2025 की थीम है —”Behind the Mask: Who Heals the Healers” इस थीम के जरिए उन मानसिक और भावनात्मक संघर्षों पर प्रकाश डाला गया है, जिनसे डॉक्टर स्वयं जूझते हैं, जबकि वे लगातार दूसरों की सेवा में लगे रहते हैं। कार्यक्रम के दौरान बक्सर तनिष्क स्टोर टीम की ओर से निगम पांडेय, अगम पांडेय, दीपक पांडेय, प्रकाश पांडेय, अनुराग पांडेय एवं स्टोर मैनेजर मृमोए चटर्जी द्वारा जिले भर से आए चिकित्सकों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का वातावरण भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा, जिसमें डॉक्टरों ने एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा किए और तनिष्क बक्सर परिवार द्वारा किए गए इस अभिनव प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में तनिष्क बक्सर की ओर से जिले के समस्त चिकित्सकों को उनके सेवा भाव और समर्पण के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया गया। यह आयोजन न सिर्फ एक सम्मान समारोह था, बल्कि डॉक्टरों के समर्पण को समाज के समक्ष एक नई दृष्टि से प्रस्तुत करने का प्रयास भी था।

