कल डुमरांव में रोड शो करेंगे दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, राहुल सिंह के पक्ष में वोट करने की करेंगे अपील

 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शनिवार 1 नवम्बर को डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिलेगा। जहां दिल्ली के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रहे मनोज तिवारी डुमरांव में एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में भव्य रोड शो और जनसभा करेंगे।
 
 
 
 
 
 
 
 
मनोज तिवारी का रोड शो प्रताप सागर से शुरू होकर नया भोजपुर, डुमरांव, अरियांव, डुबकी, पांडेपुर, केसठ और ओझा बरांव होते हुए चौगाई तक पहुंचेगा। पूरे मार्ग में जगह-जगह कार्यकर्ता और स्थानीय जनता उनके स्वागत के लिए जुटे रहेंगे। भोजपुरी स्टार से मुलाकात को लेकर क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चौगाई में आयोजित विशाल जनसभा होगी, जहां दोपहर तीन बजे मनोज तिवारी जनता को संबोधित करेंगे। उनके साथ एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह भी मौजूद रहेंगे और क्षेत्र के विकास व जनता की प्राथमिकताओं पर अपनी बात रखेंगे। उम्मीद है कि सभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक और आम नागरिक शामिल होंगे।
 
 
 
 
मनोज तिवारी ने कहा है कि “बिहार में एनडीए की सरकार ने विकास, शिक्षा, रोजगार और सुशासन के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जनता आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा करती है। राहुल सिंह जैसे ऊर्जावान और ईमानदार युवा को जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा।” एनडीए के इस हाई-प्रोफाइल प्रचार कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। पूरे रोड शो रूट पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। विभिन्न चौक-चौराहों पर पोस्टर, बैनर और स्वागत द्वार लगाए गए हैं। माना जा रहा है कि यह रोड शो और जनसभा डुमरांव की चुनावी हवा को एनडीए के पक्ष में मोड़ने में अहम भूमिका निभा सकता है।
 





