डीएम के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चार चिकित्सक, सीएस को दिया जांच का निर्देश
डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रघुनाथपुर का किया औचक निरीक्षण, मिली कई खामियां


न्यूज विजन। बक्सर
डीएम साहिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। निरीक्षण के क्रम में डॉ ललन सिंह एवं अस्पताल प्रबंधक उपस्थित थे। उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। इस क्रम में पाया गया कि कुल 5 चिकित्सकों का नाम दर्ज है एवं पांच चिकित्सकों की उपस्थिति बनाई गई है। निरीक्षण के क्रम में 1 चिकित्सक को छोड़कर बाकी अनुपस्थित पाये गये। सिविल सर्जन बक्सर को निदेश दिया गया कि इस बिंदु पर जांच कर स्थिति स्पष्ट करना सुनिश्चित करेंगे।
पूछताछ के क्रम में कई लोगों के द्वारा बताया गया कि 2 बजे के बाद चिकित्सक नहीं रहते हैं। साथ ही ओपीडी में भी काफी विलंब से आने का शिकायत लोगों द्वारा किया गया। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, ब्रह्मपुर को इस अस्पताल का औचक निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया।
सम्पूर्ण कक्ष का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में मरीजों को दी जाने वाली खाना एवं धुलाई आदि नहीं होने की जानकारी दी गई। सिविल सर्जन बक्सर को इस आलोक में शीघ्र कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही दंत चिकित्सक एवं कई कक्षों में ताला बंद पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा साफ-सफाई का अवलोकन किया गया। इस क्रम में शौचालय एवं अन्य कुछ अन्य स्थलों पर स्थिति असंतोषजनक पायी गयी। स्वास्थ्य प्रबंधक को निदेश दिया गया कि सम्पूर्ण परिसर का पर्याप्त साफ-सफाई कार्य का दैनिक रूप से अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।
दवा की उपलब्धता की समीक्षा की गई। चिकित्सा पदाधिकारी को दैनिक रूप से दवा की उपलब्धता की विवरणी स्टॉक पंजी में अंकित कराना सुनिश्चित करेंगे तथा दवाओं की समाप्ति के पूर्व निर्धारित नियमों का पालन करते हुए पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन बक्सर को निर्देश दिया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रघुनाथपुर का औचक रूप से निरीक्षण करते हुए चिकित्सक एवं कर्मियों की ससमय उपस्थिति, दवा एवं देय अन्य सुविधाओं की उपलब्धता आदि की समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे।





