OTHERS

अत्यधिक ठंड को लेकर डीएम साहिला ने स्कूलों के समय में किया बदलाव

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और सुबह-शाम के समय अत्यंत कम तापमान से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिला दंडाधिकारी साहिला ने अहम निर्णय लिया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 9:00 बजे से पहले एवं अपराह्न 4:30 बजे के पश्चात प्रतिबंध लगाया गया है।

 

जारी आदेश के अनुसार यह निर्देश 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में कोई भी शैक्षणिक गतिविधि निर्धारित समय से पहले या बाद में संचालित नहीं की जाएगी। आदेश का उद्देश्य ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर पड़ने वाले संभावित खतरे से उन्हें सुरक्षित रखना है। डीएम साहिला ने स्पष्ट किया है कि ठंड के मौसम में विशेषकर छोटे बच्चों को सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलने में गंभीर परेशानी होती है, जिससे सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में यह कदम एहतियातन उठाया गया है।

 

उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थानों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और अनावश्यक रूप से ठंड में बाहर न भेजें। मौसम की स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी निर्णय लिया जा सकता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button