डीएम ने विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने, अपनी रुचि एवं क्षमता के अनुरूप करियर चयन करने की दी सलाह
केंद्रीय विद्यालय में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम पर भव्य वार्षिक समारोह का आयोजन


न्यूज विजन। बक्सर
केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय का वार्षिक समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस वर्ष समारोह की थीम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ रही, जिसके माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता में निहित एकता को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, सहिला एवं विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त, निहारिका छवि रहीं। विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. मीनाक्षी निर्मल द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-शैक्षणिक गतिविधियों तथा समग्र प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गई। थीम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा त्रिपुरा, मिजोरम, बिहार (पटना), पश्चिम बंगाल एवं पंजाब की संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य, लोकगीत, पारंपरिक वेशभूषा एवं परंपराओं की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने भरपूर सराहा।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने, अपनी रुचि एवं क्षमता के अनुरूप करियर चयन करने तथा अभिभावकों से बच्चों को समझकर उनका मार्गदर्शन करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि द्वारा भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।समूचा समारोह अत्यंत प्रेरणादायक, अनुशासित एवं सफल रहा।





