डीएम ने किसानों से कहा -कैंप में स्वयं उपस्थित होकर कराएं रजिस्ट्रेशन
डीएम ने चुन्नी पंचायत में फार्मर रजिस्ट्रेशन कैंप का किया निरीक्षण


न्यूज विजन। बक्सर
कृषि विभाग की ओर से संचालित एग्रीस्टैक परियोजना के तहत बक्सर जिले में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शुरू किया गया है। यह एक डिजिटल पहल है जिसके अंतर्गत प्रत्येक किसान के लिए एक विशिष्ट फार्मर आईडी तैयार की जाएगी। इसी क्रम में गुरुवार को जिला पदाधिकारी साहिला ने चुन्नी पंचायत अंतर्गत चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्ड कैंप का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी ने वहां उपस्थित किसानों को बताया कि निर्धारित तिथि को स्वयं उपस्थित होकर कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन कराए। साथ ही किसान अपने पंचायत के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी से किसी भी समस्या के समाधान हेतु संपर्क कर सकते हैं।
जिला प्रशासन ने किसानों से डिजिटल पहल का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु अपील किया। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री किसानों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में महत्वपूर्ण है इसलिए पंजीकरण कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए।
डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया कि प्रतिदिन संध्या में फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पहला चरण 6 जनवरी से 9 जनवरी एवं दूसरा चरण 18 जनवरी से 21 जनवरी तक निर्धारित है।





