डीएम एसपी ने नगर पंचायत चौसा के विभिन्न गंगा घाटों पर छठ की तैयारियों का लिया जायजा


न्यूज़ विज़न। बक्सर
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर आज बक्सर जिला प्रशासन एवं नगर पंचायत चौसा की ओर से व्यापक तैयारियों की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी विद्यानंद सिंह, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर अविनाश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (बक्सर अनुमंडल) गौरव पांडे, कार्यपालक पदाधिकारी चौसा रानी कुमारी, अंचल अधिकारी नीलेश कुमार, थानाध्यक्ष बक्सर शंभू भगत, तथा चौसा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार यादव द्वारा रविवार को महादेवा घाट से रानी घाट तक नाव द्वारा सभी प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी विद्यानंद सिंह ने घाटों पर चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आज शाम तक सभी घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा संबंधी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं एवं महादेवा घाट पर बैरिकेडिंग,साफ सफाई के लिए अंचलाधिकारी को निर्देशित किया, ताकि श्रद्धालु एवं व्रतीजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि छठ बिहार की पहचान और आस्था का प्रतीक पर्व है, इसलिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें और पर्व के सफल आयोजन में कोई कमी न रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता में है। सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी तथा पेट्रोलिंग दल लगातार सक्रिय रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि “सभी घाटों पर प्रशासनिक अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं आवागमन की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभागों के बीच लगातार समन्वय किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालु सुरक्षित और श्रद्धापूर्ण माहौल में छठ व्रत संपन्न करें। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा सभी घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। छठ व्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
घाटों के निरीक्षण के पश्चात, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पदाधिकारी ने पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए ऐतिहासिक शेरशाह–हुमायूं युद्धस्थल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर पंचायत चौसा के वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, महेंद्र पांडे, आनंद रावत, गोलू उपाध्याय, मोहम्मद रिजवान खान, मटर यादव, कैप्टन अशोक यादव, भरत पाण्डेय, अश्विनी वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे।





