डीएम, एसपी व अन्य पदाधिकारियों ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
नाथ घाट से अहिरौली तक स्टीमर द्वारा लिया गया जायजा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी शुभम आर्य द्वारा संयुक्त रूप से छठ पर्व के दृष्टिगत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नाथ बाबा घाट से अहिरौली घाट एवं फुआ घाट का बारीकी से निरीक्षण किया गया।









जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को सभी छठ घाटों तक पहुंच पथ की साफ सफाई, घाटों पर जमे हुए दाग/सिल्ट की पर्याप्त साफ सफाई, पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था, अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर स्थानीय गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति कराने का निर्देश दिया गया।






डीएम ने गंगा नदी में मजबूत बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया, ताकि पर्व के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। छठ समिति से समन्वय स्थापित कर पर्व को लेकर सभी आवश्यक तैयारी के संबंध में बैठक करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया। साथ ही सभी छठ घाटों पर प्रवेश एवं विकास द्वारा की व्यवस्था कराने हेतु छठ समिति को कहा गया। निरीक्षण के क्रम में सहायक डीएम, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

