जाम की समस्या को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक
शहर के गोलंबर और ज्योति चौक पर जाम की समस्या पर फोकस



न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में शहर में बढ़ते जाम की समस्या के निराकरण हेतु यातायात प्रबंधन से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर समाहर्ता अरुण कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, बक्सर एवं डुमराँव अनुमंडल पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक (मद्य निषेध), कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण कार्य विभाग) बक्सर/डुमराँव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, सहायक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर, एनएचएआई के प्रतिनिधि, टोल प्लाजा प्रतिनिधि, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) बक्सर, नगर थाना एवं औद्योगिक थाना के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।








बैठक में गोलंबर क्षेत्र में जाम की समस्या के समाधान के लिए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बक्सर को नाला निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही गोलंबर पर मौजूद अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी बक्सर को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। इसी प्रकार ज्योति चौक पर जाम की समस्या से निजात पाने हेतु वहाँ लगे विद्युत पोल को हटाने के निर्देश कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल बक्सर को दिए गए। खनन से संबंधित भारी वाहनों का परिचालन आगामी 15 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना जताई गई। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को संयुक्त कार्ययोजना तैयार कर वाहनों का नियंत्रित परिचालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।




दुर्गा पूजा को लेकर विशेष व्यवस्था
आगामी दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बक्सर को निर्देशित किया कि वे पूजा समितियों से समन्वय स्थापित करें और सड़कों पर पंडाल का निर्माण न होने दें। इसके अतिरिक्त नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि अस्थाई अतिक्रमण कर सड़कों पर दुकान लगाने वाले भेण्डरों को नोटिस जारी कर स्थान खाली कराया जाए, ताकि त्योहार के समय यातायात सुचारु रूप से चल सके। अधीक्षक मद्य निषेध बक्सर को आदेश दिया गया कि गंगा सेतु पर स्थित चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच हेतु आवश्यक प्रबंधन करें। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वाहनों की जांच के दौरान जाम की स्थिति न बने।
डुमराँव में वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था
अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव ने बैठक में बताया कि एनएच 120 के अंतर्गत डुमराँव बाजार पथ पर कार्य होना है। ऐसे में वाहनों के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जाएगा। भारी वाहनों के लिए मलियाबाग, जगदीशपुर, बिहिया, डुमराँव, बक्सर मार्ग उपयोग करने का निर्देश दिया गया। छोटे वाहनों के लिए टेडकी पुल से होकर नहर मार्ग और कृषि विश्वविद्यालय के पास का पथ उपयोग किया जाएगा। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग डुमराँव को टेडकी पुल पथ की मरम्मति सुनिश्चित करने को कहा गया, वहीं अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव को इस पथ पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
सड़क सुरक्षा व टोल प्लाजा सुविधाएँ
एनएचएआई के प्रतिनिधि को जिला पदाधिकारी ने आदेश दिया कि सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही एम्बुलेंस व क्रेन जैसे संसाधन हमेशा कार्यरत अवस्था में रहने चाहिए। इसके अलावा टोल प्लाजा पर यात्रियों को दी जाने वाली अनिवार्य सुविधाएँ भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

