डीएम ने की अभियोजन की मासिक समीक्षात्मक बैठक, अक्टूबर में विभिन्न मामलों के कुल 27 अभियुक्तों को दिलाई गई सजा


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को डीएम डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन की मासिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई। अक्टूबर 2025 में त्वरित विचरण के तहत जघन्य अपराध अंतर्गत 06 वाद, पॉस्को में 04 वाद, शस्त्र अधिनियम अंतर्गत 01 वाद, NDPD अधिनियम अंतर्गत 01 कुल 12 वादों में सजा दिलाई गई। इसी प्रकार सामान्य वादों के अंतर्गत अक्टूबर 2025 में जघन्य अपराध के 05 वाद एवं शस्त्र अधिनियम के 15 वादों में अभियुक्तों को सजा दिलाई गई है।
बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा त्वरित विचरण अंतर्गत वादों एवं सामान्य अभियोजनवादो की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बैठक में उपस्थित विशेष लोक अभियोजक उत्पाद अधिनियम अवधेश राय द्वारा बताया गया कि जिला के चर्चित मुरार थाना कांड संख्या 10/ 2022 में सुनवाई पूरी हो गई है। त्वरित विचारण के अंतर्गत कुल 7 वादों में सजा के समय अभियुक्त के फरार हो जाने के कारण उसमें सजा नहीं सुनाई जा सकी है न्यायालय द्वारा NBW निर्गत है अभियुक्त के उपस्थित होते ही उक्त सभी वादों में सजा सुनाई जाएगी। जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह अधिक से अधिक संख्या में वादों का निष्पादन करा कर दोषी अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना सुनिश्चित करेंगे ताकि अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों में भय व्याप्त हो एवं समाज में एक अच्छा संदेश जाए और आम नागरिक अमन चैन की जिंदगी व्यतीत कर सके।
जिला प्रशासन सभी अभियोजन पदाधिकारी को हर संभव सहयोग करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और सभी अभियोजन पदाधिकारी से यह उम्मीद की जाती है कि अधिक से अधिक अभियुक्तों को सजा दिलाने की दिशा में अपना पूरा सहयोग देंगे। बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन बक्सर एवं अनुसंधानकर्ता की गवाही तथा अन्य गवाहों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करेंगे ताकि जिला में त्वरित विचारण के माध्यम से अधिक से अधिक वादों में सजा दिलाई जा सके।
बैठक में उपस्थित लोक अभियोजक एवं अभियोजन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह सभी अपर लोक अभियोजकों एवं सहायक अभियोजन पदाधिकारी के साथ अपने स्तर से समीक्षात्मक बैठक कर वादों के निष्पादन में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी जिला विधि शाखा बक्सर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बक्सर, जिला अभियोजन पदाधिकारी बक्सर, सभी अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी, पुलिस अभियोजन शाखा के प्रभारी, सिविल सर्जन के प्रतिनिधि, लोक अभियोजक, सरकारी अधिवक्ता, सभी अपर लोक अभियोजक उपस्थित थे।





