डीएम ने बज्रगृह परिसर में द्विस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश



न्यूज विजन। बक्सर
आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के क्रम में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, बक्सर द्वारा बज्रगृह एवं उससे संबंधित सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (भवन निर्माण), जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला निर्वाचन शाखा एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।








जिलाधिकारी ने बज्रगृह के प्रवेश एवं निकास द्वार पर CCTV कैमरा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, फायर फाइटिंग सिस्टम, बिजली आपूर्ति, बैरिकेडिंग एवं सीलिंग की तैयारी का सूक्ष्म निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बज्रगृह परिसर में द्विस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा 24 घंटे पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि बज्रगृह की सुरक्षा निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण पहलू है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनधिकृत प्रवेश पूर्णतः अस्वीकार्य होगा।




उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कैमरे पूर्ण रूप से कार्यशील रहें और रिकॉर्डिंग की निरंतर निगरानी की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी आवश्यक तैयारी कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समय पर पूरे किए जाएँ, ताकि मतदान उपरांत EVM एवं VVPAT मशीनों के सुरक्षित रखरखाव में कोई बाधा न आए।
निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश एवं सुधारात्मक सुझाव दिए तथा कहा कि निर्वाचन कार्यों में सतर्कता, पारदर्शिता एवं समन्वय बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।

