डीएम अंशुल अग्रवाल को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने दी विदाई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डीएम अंशुल अग्रवाल का तबादला होने और निबंधक सहयोग समितियां बिहार के बनाये जाने के पश्चात जिले में भावुक वातावरण बना रहा। इस अवसर पर बक्सर जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से उन्हें विशेष सम्मान के साथ विदाई दी गई। यूनियन के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, महासचिव आलोक कुमार तथा कोषाध्यक्ष राजू ठाकुर ने डीएम से भेंट कर उन्हें अंग वस्त्र एवं बुके प्रदान कर विदाई दी गयी।






इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर ने डीएम अंशुल अग्रवाल के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में बक्सर जिले ने अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। विशेष रूप से उत्पाद अधिनियम के तहत की गई सख्त कार्रवाइयों ने न केवल अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाई, बल्कि इस कार्य के लिए आपको राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने आगे कहा, लोक शिकायत निवारण व्यवस्था में भी आपके नेतृत्व में बक्सर जिला राज्य भर में पिछले आठ माह से पहले स्थान पर रहा, जो आपके प्रशासनिक कौशल का प्रमाण है। आपने न केवल प्रशासनिक दायित्वों को कुशलतापूर्वक निभाया, बल्कि जिले के समग्र विकास में भी उल्लेखनीय योगदान दिया।


डीएम अंशुल अग्रवाल ने भी पत्रकारों के इस स्नेह और सम्मान के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि बक्सर की जनता का सहयोग, जिले की बेहतरी के लिए किए गए प्रयासों में हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहा है। इस अवसर पर पत्रकारों के साथ जिले के अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे और सभी ने डीएम अग्रवाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बक्सर जिले में उनके कार्यकाल की स्मृति लंबे समय तक लोगों के मन में बनी रहेगी।

