सरस्वती पूजा पर डीजे बजाने पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध
सरस्वती पूजा पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर में की ब्रीफिंग


न्यूज विजन। बक्सर
सरस्वती पूजा पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु गुरुवार को जिला दंडाधिकारी साहिला एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर में ब्रीफिंग की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में कान्टेक्ट एजेन्ट, शांति समिति के सदस्य एवं अन्य लोगों के जरिये गुप्त सूचनाएं एकत्रित करें एवं स्वयं भी भ्रमणशील होकर स्थिति का पूर्ण समीक्षा सुनियोजित ढंग से करें। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे।
सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल अपना प्रतिनियुक्ति का स्थान दिनांक 22.01.2026 के अपराहन 02:00 बजे से दिनांक 24.01.2026 सरस्वती प्रतिमा विसर्जन अथवा स्थिति सामान्य होने तक प्रतिनियुक्त रहेंगे तथा सभी प्रकार की निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे एवं अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर स्थिति सामान्य रहने तक बने रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर आश्वस्त हो लें कि दिनांक 22.01.2026 के अपराहन 02:00 बजे से प्रतिमा विसर्जन तक सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल अपने-अपने स्थान पर पहुंच चुके हैं अथवा नहीं। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी अपने स्थान पर ससमय उपस्थित है अथवा नहीं इसकी भी जांच कर लेगें एवं अनुपस्थित दण्डाधिकारी के स्थान पर अपने स्तर से दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए अधोहस्ताक्षरी को सूचित करेंगे। अपने भ्रमण के समय सभी क्षेत्रों का जायजा तथा स्थिति का मूल्यांकन स्वतः कर लेंगे। अगर इसके अतिरिक्त अन्य कोई संवेदनशील स्थान उनको नजर में आये तो यहां दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए अधोहस्ताक्षरी को सूचना देंगे।
जिला अग्निशाम पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि अग्निशाम का एक-एक यूनिट सरस्वती पूजा के अवसर पर तैयारी हालत में मॉडल थाना, बक्सर नगर तथा डुमरांव थाना पर प्रतिनियुक्त करेंगे एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी / अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव से प्राप्त दिशा-निदेश के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस केन्द्र, बक्सर बज्र वाहन के साथ आधा दंगा पार्टी की प्रतिनियुक्ति बक्सर नगर थाना एवं आधा दंगा पार्टी डुमरांव थाना पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर / डुमरांव के अधीन करेंगे जो निर्देशानुसार दिये गये कार्य का संपादन करेगा।जिन स्थलों पर विसर्जन होना है वहाँ पूर्ण प्रशासनिक तैयारी रखी जाय। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इस हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त अवसर पर आपत्तिजनक गाने पूजा समिति द्वारा न बजाये, जिससे विवाद उत्पन्न हो। इस पर भी निगरानी रखी जाय।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी बक्सर जिला को निदेश दिया गगया कि आवश्यकतानुसार गोताखोर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी, बक्सर एवं डुमराँव चिन्हित स्थलों पर ही मूर्ति विसर्जन करवाना सुनिश्चित करेंगे।अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय बक्सर जिला को निदेश दिया गया कि उक्त अवसर पर जाँच कर सुनिश्चित हो लें कि लगाये गए सभी सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में हो। यदि संवेदनशील स्थलों पर आवश्यक हो तो इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा के चिन्हित भवन में कार्यरत होगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में श्रीमती कवि प्रिया जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) बक्सर (मो० 9431005024) एवं श्री राम सेवक साह जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर (मो०-9431090776) रहेंगे।
पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, बक्सर को निदेश दिया गया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर दिनांक 22.01.2026 को माँ सरस्वती की प्रतिमा पूजा करने हेतु ले जाने के क्रम में एवं दिनांक 24.01.2026 को प्रतिमा विसर्जन के क्रम में यातायात सुगम करने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे एवं किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक जाम/विधि-व्यवस्था उत्पन्न न हो. इसे भी सुनिश्चित करेंगे । कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, बक्सर यह सुनिश्चित करेंगे कि दिनांक 22.01.2026 से 24.01.2026 मूर्ति विसर्जन समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति निरन्तर बनी रहे एवं आवश्यकतानुसार अस्थायी अनुज्ञप्ति निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर यह सुनिश्चित करेंगे कि दिनांक 22.01.2026 से 24.01.2026 मूर्ति विसर्जन समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति निरंतर बनी रहे एवं आवश्यकतानुसार अस्थाई अनुज्ञप्ति निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विसर्जन के समय कम ऊँचाई वाले तार, लूज एवं नंगा तार मार्ग पर न रहे।
सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाये रखेंगे। आपत्तिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव, पुलिस उपाधीक्षक, साईबर थाना, बक्सर साईबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार पर्यवेक्षण करेंगे।





