OTHERS

जिले के कुल 21 केंद्रों पर बीपीएससी द्वारा आयोजित होगी 71 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा

सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाए रखने का डीएम ने दिया निर्देश 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
जिला दंडाधिकारी बक्सर, डॉ विद्यानंद सिंह एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में बैठक की गई।

 

शनिवार को एकल पाली में (12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक) जिला अंतर्गत कुल 21 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें कुल 10236 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 9:30 बजे से किया जाएगा एवं परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 11:00 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। प्रत्येक परीक्षा कक्ष/हाल में 24 अभ्यर्थियों या उससे कम परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक प्रतिनियुक्ति किए जाएंगे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्षा में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, व्हाइटनर, इरेज़र, ब्लेड इत्यादि सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों का प्रवेश 9:30 बजे पूर्वाहन से प्रारंभ होगा एवं 11:00 बजे पूर्वाहन तक आवंटित स्थान ग्रहण कर लेना होगा। निर्धारित समय अवधि के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

जोनल दंडाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केंद्र पर नियत कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समय पर परीक्षा प्रारंभ एवं समाप्त हो रही है। वे अपने साथ संबद्ध परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमणशील रहेंगे। परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह की अनियमितता एवं कदाचार की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित सभा कक्ष में कार्यरत रहेगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-222154 है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में कवि प्रिया जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर एवं ऋषि कुमार रौनक जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बक्सर रहेंगे।बिहार राज्य एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थी सभी प्रमुख शहरों के रेलवे स्टेशन (रेल मार्ग) एवं बस स्टैंड (सड़क मार्ग) द्वारा अपने परीक्षा केंद्रों पर आने एवं जाने के लिए यात्रा करेंगे। उक्त के आलोक में जिले में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने हेतु तथा समुचित मार्गदर्शन देने हेतु रेलवे स्टेशन बक्सर बस स्टैंड बक्सर एवं रेलवे स्टेशन डुमरांव पर दंडाधिकारी एवं पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

परीक्षा केंद्र पर इम्परसोनेशन एवं किसी प्रकार का कदाचार नहीं होने पाये। परीक्षा की तिथि को परीक्षा केंद्र पर सतत निगरानी के साथ परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों के ठहरने के स्थानो यथा होटल/लॉज आदि पर भी निगरानी रखने एवं किसी भी संदेहास्पद स्थिति में पूर्ण छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष मॉडल थाना, औद्योगिक क्षेत्र, मुफस्सिल बक्सर/डुमरांव उक्त के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव इसका पर्यवेक्षण करेंगे। परीक्षा तिथि को यातायात सुगम रूप से संचालित हो तथा परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई ट्रैफिक जाम/विधि व्यवस्था उत्पन्न न हो, इसे अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात बक्सर सुनिश्चित करेंगे। जिला अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि एक अग्निशमन वाहन जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय बक्सर एवं एक अग्निशमन वाहन मॉडल थाना बक्सर एवं डुमरांव थाना चालू हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव से प्राप्त सूचना के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी प्रतिनियुक्ति जोनल दंडाधिकारी सह गश्ती दंडाधिकारी को परीक्षा सामग्री परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने हेतु छोटा पिकअप वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि परीक्षा तिथि को बक्सर जिले के बक्सर शहर एवं डुमरांव अंतर्गत परीक्षा केंद्र क्षेत्र में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जा सके। अनुमंडल दंडाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की दूरी पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा तिथि को परीक्षा केंद्रों के आस पास के फोटो स्टेट दुकानों को परीक्षा समाप्ति तक बंद कराना सुनिश्चित करेंगे। विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे।

पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाए रखेंगे। आपत्तिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि परीक्षा तिथि को जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय बक्सर एवं सदर अस्पताल बक्सर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरांव में एक एंबुलेंस एवं चिकित्सक टीम जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैयार हालत में रखेंगे। बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 43 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक/पुलिस पदाधिकारी, 11 जोनल सह गश्ती दल दंडाधिकारी (प्रश्न पत्र वितरण दंडाधिकारी)/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button