जिला से प्रखंड स्तर तक संगठन का विस्तार करेगी जन सुराज पार्टी
जिला स्तर पर जन सुराज पार्टी के पुनर्गठन को लेकर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की हुई बैठक


न्यूज विजन। बक्सर
जिला स्तर पर जन सुराज पार्टी के पुनर्गठन को लेकर रविवार को गोलंबर स्थित निजी भवन के सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मौके पर पार्टी के पुनर्गठन पर सभी सदस्यों ने अपने विचारों को साझा किया। बैठक की अध्यक्षता दिवाकर पाठक ने की। उन्होंने कहा कि आगामी 15 जनवरी 2026 तक प्रदेश नेतृत्व के द्वारा पार्टी का पुनर्गठन कर पदधारकों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक संगठन का विस्तार किया जाएगा।
मौके पर बतौर पर्यवेक्षक जिला जन सूराज कार्यालय में प्रमंडल प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह पूर्व आईएएस एवं सिद्धनाथ राय, पूर्व विधायक की उपस्थिति में जिला पार्टी के पुनर्गठन करने हेतु विचार विमर्श हुआ। द्वय पदाधिकारियों को एकल पद के लिए प्रस्तावित नामों की सूची सौंपी गई। उन्होंने कहा कि पार्टी के जिला, अनुमंडल एवं प्रखंडो का संगठन एक माह के अंदर पूरा कर दिया जाएगा।
मौके पर पार्टी के वरीय नेता दिवाकर पाठक ने कहा कि पुनर्गठन के बाद संगठन का विस्तार करते हुए युवा समेत अन्य वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। बैठक में सुरेंद्र पासवान, अजय मिश्रा, कनक लता सिंह, फैयाज खान, रघुवर सिंह, श्रीमन राय, अजय सिंह, विजय पाठक, रेणु प्रजापति समेत पार्टी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।





