जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में पूर्व सैनिकों के लिए विधिक सहायता क्लिनिक का शुभारंभ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पूर्व सैनिकों एवं वीर परिवारों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, बक्सर में विधिक सहायता क्लिनिक का औपचारिक उद्घाटन किया गया। यह केंद्र बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर के तत्वावधान में स्थापित किया गया है।






इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव श्रीमती नेहा दयाल ने जानकारी दी कि यह केंद्र विशेष रूप से वीर परिवार सहायक योजना के तहत पूर्व सैनिकों, उनके परिवारों तथा वीर नारियों को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल ना केवल पूर्व सैनिकों के अधिकारों की रक्षा हेतु है, बल्कि उनके सम्मान एवं कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में भी एक सार्थक कदम है। केंद्र में सेवा देने हेतु दो पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जिसमे पैनल अधिवक्ता सेवानंद उपाध्याय, पारा विधिक स्वयंसेवक मनन सिंह ये दोनों अधिकारी प्रत्येक सप्ताह निर्धारित तिथि पर उपस्थित रहकर पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों की कानूनी समस्याओं का समाधान करने में मदद करेंगे।


कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कैप्टन सतीश चंद्र पांडे, जिला सैनिक पदाधिकारी, सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर जयकुमार चौबे, सेवानिवृत्त नायक सूबेदार इन्द्र मोहन झा, परशुराम वर्मा, लक्ष्मण सिंह, दीपेश कुमार, सुनील कुमार, दीपक वर्मा, मनोज कुमार सहित अन्य सम्मानित पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने विधिक सहायता केंद्र की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इसे पूर्व सैनिकों के अधिकारों की सुरक्षा में मील का पत्थर बताया। सभी ने इस योजना के सफल संचालन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार का आभार व्यक्त किया और अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने की अपील की। यह विधिक सहायता क्लिनिक अब से नियमित रूप से पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों को विधिक परामर्श व सहायता प्रदान करता रहेगा, जिससे उन्हें न्याय प्रणाली से जुड़ने में सुविधा हो सकेगी।

