OTHERS

जिला अभियोजन की मासिक समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

त्वरित विचारण के तहत 9 वादों में मिली सजा, चुनाव को देखते हुए वादों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में जिला अभियोजन की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा सह वरीय उप समाहर्ता ने की। इस दौरान त्वरित विचारण के अंतर्गत लंबित वादों की समीक्षा की गई तथा आगामी समय में इनके निष्पादन को और तेज करने का निर्णय लिया गया।

 

बैठक में बताया गया कि बीते माह त्वरित विचारण के तहत जघन्य अपराध से जुड़े 6 वाद, पास्को अधिनियम का 1 वाद, उत्पाद अधिनियम का 1 वाद तथा शस्त्र अधिनियम का 1 वाद—कुल मिलाकर 9 मामलों में दोषियों को सजा दिलाई गई। विशेष लोक अभियोजक (उत्पाद अधिनियम) अवधेश राय ने समीक्षा के दौरान अवगत कराया कि जिले के चर्चित मुरार थाना कांड संख्या 10/2022 की सुनवाई पूरी हो चुकी है तथा इसका निर्णय सितंबर माह में आने की संभावना है।

 

बैठक में प्रभारी पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आगामी विधानसभा आम चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए अभियोजन पदाधिकारी प्रत्येक माह अधिक से अधिक मामलों का निपटारा कर दोषियों को कठोर सजा दिलाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि इससे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में कानून का भय व्याप्त होगा और समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा। आम नागरिकों के बीच शांति और सुरक्षा की भावना कायम रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

बैठक में यह भी तय किया गया कि पुलिस पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन बक्सर द्वारा गवाहों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी। अनुसंधानकर्ता और अन्य गवाहों को समय पर न्यायालय में उपस्थित कराने की जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारियों पर होगी, ताकि अधिक से अधिक मामलों में त्वरित विचारण के माध्यम से सजा सुनिश्चित हो सके। सभी लोक अभियोजक एवं अभियोजन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक माह अपर लोक अभियोजकों और सहायक अभियोजन पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करें तथा वादों के निष्पादन में तेजी लाएँ।

बैठक में जिला अभियोजन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी, पुलिस अभियोजन शाखा के प्रभारी, सिविल सर्जन के प्रतिनिधि, लोक अभियोजक, सरकारी अधिवक्ता एवं सभी अपर लोक अभियोजक मौजूद थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button