OTHERS

रहसीचक पंचायत में जिला प्रभारी मंत्री रमा निषाद द्वारा असहायों के बीच कम्बल वितरण  

मुखिया प्रतिनिधि संजीव सिंह उर्फ छोटू सिंह के देखरेख में आयोजित हुआ कार्यक्रम 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
सदर प्रखंड के रहसीचक पंचायत अंतर्गत चक्रहसी आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सामाजिक सरोकार का एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीव सिंह उर्फ छोटू सिंह द्वारा क्षेत्र के गरीब, जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच करीब 1000 कंबलों का वितरण किया गया।

 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री रमा निषाद उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान मुखिया मंजू देवी एवं समाजसेवी मीरा सिंह द्वारा मंत्री रमा निषाद को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर मंत्री ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को राहत पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं।

 

इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि संजीव सिंह उर्फ छोटू सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव मनाने का दिन नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में कोई भी गरीब, असहाय या जरूरतमंद व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो, इसी उद्देश्य से कंबल वितरण का आयोजन किया गया है। आगे भी पंचायत स्तर पर जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरी ईमानदारी से लागू किया जाता रहेगा।

कार्यक्रम में वार्ड सदस्य सुरेश राम, सरपंच आनंद सिंह, विकास मित्र चन्द्रहास राम, सत्यनारायण, टिंकू सिंह, किरण देवी, संजय सिंह, विनोद यादव, डौली कुमारी, अमृता राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता की उपस्थिति रही। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी और उन्होंने आयोजन के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button