डीएम साहिला ने पर्यावरणीय समस्याओं पर नियंत्रण करने का दिया निर्देश
डीएम ने शुक्रवार को चौसा स्थित पावर प्लांट का किया निरीक्षण


न्यूज विजन। बक्सर
शुक्रवार को डीएम साहिला (IAS) ने चौसा थर्मल पावर प्लांट का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लांट क्षेत्र, रेलवे कॉरिडोर, कोयला भंडारण स्थल तथा विभिन्न इकाइयों की कार्यप्रणाली का विस्तृत अवलोकन किया गया। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से ADM बक्सर, डीएलएओ, डीसीएलआर, डीपीआरओ एवं सीओ, चौसा उपस्थित रहे। बीटीटीपी प्रबंधन की ओर से सीईओ, सीएफओ एवं सभी प्रबंधकीय अधिकारी भी बैठक एवं निरीक्षण में शामिल हुए।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने पर्यावरणीय समस्याओं पर नियंत्रण, रेलवे कॉरिडोर के पास भंडारित एवं परिवहित कोयले से उत्पन्न वायु प्रदूषण की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की । उन्होंने इसके समाधान हेतु भंडारण स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में नियमित जल–छिड़काव, धूल नियंत्रण उपाय और परिवहन व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया। प्लांट क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में लक्ष्य अनुरूप पौधारोपण कार्य को शीघ्रता से आगे बढ़ाने के लिए वन विभाग के साथ प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने को कहा गया। प्लांट परिसर में आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियाँ अद्यतन रखने तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। प्लांट की संवेदनशीलता को देखते हुए चौसा थर्मल पावर प्लांट क्षेत्र को NO FLYING ZONE घोषित करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया एवं प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदया ने BTTP से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर कंपनियों को निर्देशित किया कि स्थानीय मुद्दों को केंद्र में रखते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें तथा समन्वित कार्यप्रणाली अपनाएं। यूनिट -2 के शीघ्र कमीशनिंग हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही प्रशासन एवं कंपनी स्टेकहोल्डर्स के बीच समन्वय को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी निर्देशों के समयबद्ध अनुपालन एवं विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।





