CRIME

जिले के टॉप-10 कुख्यात 25 हजार रुपये के इनामी विजय पांडे गिरफ्तार, बक्सर पुलिस की बड़ी उपलब्धि

 न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी विजय पांडे को बक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में रविवार को डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) पोलस्त कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।

 

डीएसपी पोलस्त कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी विजय पांडे, पिता स्वर्गीय शिव प्रसाद पांडे, ग्राम पोखरहा, थाना बगेन गोला, जिला बक्सर का निवासी है। वह बक्सर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि विजय पांडे के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा कई मामलों में गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए जा चुके थे। अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर अपराधी के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए विजय पांडे बार-बार अपने ठिकाने बदलता रहा, लेकिन पुलिस टीम की सतत निगरानी और अथक प्रयास के चलते शनिवार को पुख्ता सूचना के आधार पर उसे ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र से विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।

 

डीएसपी ने कहा कि बक्सर पुलिस जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी से आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी। गिरफ्तारी अभियान के दौरान टीम का नेतृत्व डुमरांव डीएसपी पोलस्त कुमार ने किया। टीम में डीआईओ प्रभारी सुधीर कुमार, बगेन गोला थाना अध्यक्ष अभय शंकर सिंह, मंगलेश कुमार मधुकर, चंदन कुमार (डीआईओ बक्सर) सहित सशस्त्र डीआईओ टीम एवं बगेन गोला थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button