जिले के 10 शिक्षक ‘द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स’ मंच से हुए सम्मानित
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नवाचार को मिला सम्मान



न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुणवत्तापूर्ण एवं नवाचारयुक्त शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के दस शिक्षकों को ‘द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स – मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा’ फेसबुक मंच द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह भोजपुर जिले के आरा शहर स्थित हरि प्रसाद जैन महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें पटना और मुंगेर प्रमंडल के विभिन्न जिलों के शिक्षकों ने भाग लिया।








कार्यक्रम में शिक्षकों को मूवमेंट पौधा, प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में कई शिक्षा पदाधिकारी, वरिष्ठ शिक्षाविद और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, जिन्होंने शिक्षकों के नवाचार एवं शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की। सम्मानित होने वाले बक्सर जिला के शिक्षकों में स्नेह लता सिंह, प्राथमिक विद्यालय, नारायणपुर, मंजू कुमारी प्राथमिक विद्यालय, आदर्श नगर, वीरेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय, उधोपुर, नमिता कुमारी मध्य विद्यालय, केशवपुर, सुरेश सिंह मध्य विद्यालय, मुरार, सुरेंद्र सिंह मध्य विद्यालय, ख़ातिबा, तरबेज आलम उर्दू प्राथमिक विद्यालय, सरैया, मकबूल अहमद उत्क्रमित उच्च विद्यालय, नदांव, अजीत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, अकबरपुर, धनंजय मिश्रा उर्दू प्राथमिक विद्यालय, खीरी शामिल है।




इन सभी शिक्षकों ने शिक्षण कार्य में नवाचारयुक्त गतिविधियों को अपनाते हुए विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को आनंददायक, रुचिकर और प्रभावशाली बनाने में विशेष भूमिका निभाई है। उनकी शिक्षण पद्धतियों ने न केवल छात्रों की सीखने की क्षमता को निखारा, बल्कि पढ़ाई के प्रति उनकी जिज्ञासा और उत्सुकता को भी बढ़ावा दिया। सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि आज के डिजिटल युग में शिक्षकों का तकनीक और रचनात्मकता से जुड़ाव बेहद आवश्यक है। इन शिक्षकों ने इसी सोच को साकार करते हुए अपने-अपने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाई दी है।
इन शिक्षकों के सम्मान से न केवल विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गर्व की अनुभूति हुई है, बल्कि समाज के शिक्षा प्रेमियों में भी उत्साह का संचार हुआ है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उम्मीद जताई कि इस प्रकार के मंच और आयोजनों से अन्य शिक्षक भी प्रेरणा लेंगे और नवाचार की दिशा में सार्थक प्रयास करेंगे।

