OTHERS

जिला स्थापना दिवस, बिहार दिवस, विश्वामित्र महोत्सव, बिस्मिल्लाह खां महोत्सव के मद्देनजर डीएम ने की बैठक 

जिला स्थापना दिवस पर जिले वासियों से अपने अपने घरों की साफ-सफाई करने तथा रात्रि में घरों को दीपावली की तरह सुसज्जित करने का किया गया अपील 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, ब्रह्मपुर महोत्सव, विश्वामित्र महोत्सव, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव, बक्सर जिला स्थापना दिवस एवं बिहार दिवस के आयोजन से संबंधित समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गई। जिसमे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च, ब्रह्मपुर महोत्सव 10 मार्च, बक्सर जिला स्थापना दिवस 17 मार्च, विश्वामित्र महोत्सव 17 मार्च, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव 21 मार्च एवं बिहार दिवस 22 मार्च को आयोजित होने वाले आयोजनों से सम्बंधित बैठक में गणमान्य व्यक्तियों एवं सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया एवं  प्राप्त सुझावों पर विमर्श किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विधाओं में ख्याति प्राप्त व्यक्तियों एवं महिलाओं द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। साथ ही जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। बक्सर जिला स्थापना दिवस एवं बिहार दिवस के अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया गया। जिसमे बक्सर जिला स्थापना दिवस 17 मार्च को जिला एवं प्रखण्ड मुख्यालय में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाय। जिसमें सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी शामिल किया जाय। मैराथन दौड़ एवं साईकिल रैली के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाय। समाहरणालय बक्सर के नए सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाय। बक्सर जिला का बड़ा मानचित्र तैयार कर जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहरों को प्रदर्शित किया जाय।  जिला के पौराणिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाय।

बिहार दिवस 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर संध्याकाल में रामरेखा घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जाए।  किला मैदान, बक्सर में विभिन्न खेल विधाओं यथा-कबड्डी, कुश्ती एवं रस्सा-कस्सी, महिला पहलवानी, महिला कुश्ती का आयोजन कराया जाय, जिसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जाय। बिहार दिवस के अवसर पर संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन, बक्सर में कराया जाय। जिसमें संगीत / नृत्य शिक्षक / स्थानीय कलाकार/विद्यालय के चयनित छात्र/छात्राएं भाग लेंगे। प्रतिभागियों का चयन जिला शिक्षा पदाधिकारी, बक्सर एवं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गजल गायक एवं भोजपुरी भाषा के गायक तथा लोक नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया जाय। उक्त सुझाव के आलोक में जिला स्थापना दिवस एवं बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा निर्धारित किया गया।

बैठक में तय कार्यक्रम के अनुसार सभी कार्यालय प्रधान बक्सर जिला अपने-अपने सरकारी भवन/कार्यालय को दिनांक 17 मार्च से बिहार दिवस 22 मार्च तक नीली रौशनी से सजायेंगें। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव, नगर पंचायत चौसा, ब्रह्मपुर, इटाढी विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित मूर्तियों एवं विभिन्न पार्को की साफ-सफाई के साथ-साथ नीली रौशनी से सजावट की जाय। कार्यकम का पूरा प्रचार-प्रसार किया जाय एवं अधिक से अधिक ई-आमंत्रण पत्र के माध्यम से 12 मार्च तक निश्चित रूप से गणमान्य को आमंत्रित किया जाय ताकि लोग ससमय उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठा सके। ई-आमंत्रण पत्र का प्रारूप आई०टी० मैनेजर बक्सर के द्वारा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बक्सर के सहयोग से तैयार किया जायेगा। बक्सर एवं डुमरांव तथा अन्य स्थानों के चौक-चौराहों पर फ्लैक्स आदि के माध्यम से एवं सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराया जाय। पूरे शहर की साफ-सफाई करायी जाय तथा सभी कार्यालय प्रधान द्वारा भी अपने-अपने कार्यालय की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाय। बक्सर जिला का स्थापना दिवस न सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम है, बल्कि बक्सर के सभी जिला वासियों का कार्यक्रम है। सभी जिला वासियों से इस दिन अपने अपने घरों की साफ-सफाई करने तथा रात्रि में घरों को दीपावली की तरह सुसज्जित करने का अपील किया। जिला जन संपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि महोत्सव के आयोजन की सूचना दैनिक समाचार पत्रों में एवं सभी सरकारी कार्यालयों के माध्यम से प्रचार-प्रसार की जाय। सभी प्रखंडों के जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया जाय। बक्सर जिला के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कला/विज्ञान/खेल के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त प्रतिभावान व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जाय।

ब्रह्मपुर महोत्सव 10 मार्च को बी०एन० उच्च विद्यालय ब्रह्मपुर में, विश्वामित्र महोत्सव 17 मार्च 2025 को किला मैदान में, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव 21 मार्च को राज उच्च विद्यालय डुमरांव में आयोजित किया जाएगा। उक्त महोत्सव में लोक नृत्य, नृत्य नाटिका, लोक संगीत,गजल से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सिविल सर्जन बक्सर को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर फर्स्ट एड, एंबुलेंस, चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। जिला अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम स्थलों पर तैयार हालत में फायर टेंडर रखेंगे एवं अग्नि दलों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर एवं डुमरांव को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button