जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में घर-घर झंडा अभियान और महिला शक्ति सभा आयोजन का निर्णय




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला कांग्रेस कमिटी के डॉ मनोज पांडे की अध्यक्षता में प्रखंड प्रभारी, प्रखंड पर्यवेक्षक एवं प्रखंड अध्यक्षों की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें नवनियुक्त प्रभारी एवं पर्यवेक्षक को घर घर कांग्रेस झंडा, समुदाय बैठक, महिला शक्ति सभा प्रत्येक प्रखंड एवं प्रत्येक पंचायत में करने का निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार लिया गया।








सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रभारी पर्यवेक्षक को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस का झंडा वितरण कर हर घर झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही महिला शक्ति संवाद एवं समुदाय सभा, जन आक्रोश चौपाल हर ग्राम में करके वहां की समस्याओं को अंकित करना एवं निदान हेतु कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। सभी कार्यक्रमों में अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रभारी मनीष पटेल उपस्थित रहेंगे। बैठक में बिहार प्रदेश प्रतिनिधि डॉ प्रमोद ओझा, विनय सिंह, कामेश्वर पांडे, इं राम प्रसाद द्विवेदी, संजय कुमार पांडे, महिमा शंकर उपाध्याय, वीरेंद्र राम, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, निर्मला देवी, राजा रमन पांडे, राजू वर्मा, अजय ओझा, मनीष चौबे, राजेंद्र दुबे उर्फ बंगाली दुबे, जयराम राम, रोहित उपाध्याय, अभय मिश्रा, डा चंद्रशेखर पाठक, लाल बाबू मिश्रा, शिवाकांत मिश्रा, संजय दुबे उर्फ पप्पू दुबे, नीलू मिश्रा, मनीष चौबे, तारकेश्वर शुक्ला, गुप्तेश्वर चौबे एवं कार्यालय प्रभारी अजय यादव, इरफान खान सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रभारी पर्यवेक्षक की उपस्थिति में कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।




जिला कांग्रेस कमेटी के डॉ मनोज पांडे ने दो प्रखंड पर एक संरक्षक प्रभारी बनाने का निर्णय लिया जिसकी प्रतिलिपि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजी गई क्रमशः संरक्षक प्रभारी डॉ प्रमोद ओझा, कामेश्वर पांडे, रामजतन सिंह यादव, इं राम प्रसाद द्विवेदी, संजय पांडे, त्रिलोकी नाथ मिश्रा मुख्य है।

