स्वतंत्रता दिवस पर जिले के शीर्ष करदाताओं को मिला “भामाशाह पुरस्कार”




न्यूज़ विज़न। बक्सर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किला मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जिला प्रशासन एवं वाणिज्य कर विभाग द्वारा जिले के सर्वाधिक कर देने वाले तीन प्रतिष्ठित व्यवसायियों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम वित्तीय अनुशासन, पारदर्शी कारोबार और सरकार को समय पर राजस्व प्रदान करने के प्रति सजगता दिखाने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।









मुख्य समारोह में जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने चयनित व्यवसायियों को “भामाशाह पुरस्कार” प्रदान किया। इस दौरान उन्हें प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और सम्मान राशि देकर गौरवान्वित किया गया। इस वर्ष जिले के शीर्ष तीन करदाताओं का चयन राज्य कर विभाग द्वारा किया गया था, जिसमें पाहवा हौंडा जिले में सर्वाधिक कर भुगतान करने वाले प्रतिष्ठान के रूप में प्रथम स्थान। कृषि औजार भंडार – द्वितीय सर्वाधिक करदाता एवं इंद्रलोक वाणी केंद्र तृतीय स्थान पर सम्मानित किये गए।






जिलाधिकारी ने इस पहल को न केवल व्यावसायिक समुदाय के लिए प्रेरणादायी बताया, बल्कि इसे कर जागरूकता बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम भी माना। उन्होंने कहा कि “भामाशाह जैसे ऐतिहासिक दानवीरों की परंपरा को आगे बढ़ाने और समाज में आर्थिक योगदान की संस्कृति को सुदृढ़ करने में ऐसे सम्मान समारोह अहम भूमिका निभाते हैं।” राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने भी बताया कि इस सम्मान का उद्देश्य व्यापारियों में कर भुगतान के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना और पारदर्शी व्यवसायिक प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी, व्यवसायिक समुदाय के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। समारोह के अंत में सम्मानित व्यवसायियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कर भुगतान को न केवल कानूनी दायित्व, बल्कि राष्ट्र निर्माण में योगदान का महत्वपूर्ण साधन बताया।

