धनतेरस और त्योहारों पर तनिष्क में ऑफरों की बहार, सोना और हीरे के आभूषणों पर खास छूट से ग्राहकों में उत्साह



न्यूज़ विज़न। बक्सर
त्योहारों का मौसम शुरू होते ही शहर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित टाटा समूह के प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड “तनिष्क” में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है। तनिष्क, जो भारत का सबसे बड़ा और भरोसेमंद ज्वेलरी रिटेल ब्रांड माना जाता है, ने इस त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर और छूट की घोषणा की है।








तनिष्क (बक्सर) के शो-रूम में इस बार ट्रेडिशनल से लेकर मॉर्डन डिजाइन तक के नए और आकर्षक आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। चाहे बात शादी-ब्याह की हो, पूजन की या फिर गिफ्टिंग की — हर अवसर के लिए यहां कुछ न कुछ खास जरूर है।




खास ऑफर:
* सोने के आभूषणों पर प्रति ग्राम ₹150 से ₹600 तक की छूट
* हीरे के आभूषणों पर 35% तक की छूट (केवल डायमंड वैल्यू पर)
* इन ऑफरों का लाभ लेकर ग्राहक न केवल अपनी पसंद का ज्वेलरी खरीद सकते हैं, बल्कि आर्थिक रूप से भी काफी बचत कर सकते हैं।
ग्राहकों के लिए विशेष अनुभव:
तनिष्क हमेशा अपने ग्राहकों की संतुष्टि को सर्वोपरि रखता है। बक्सर स्थित तनिष्क स्टोर में सुरक्षित और पारदर्शी खरीद प्रक्रिया, शुद्धता की गारंटी (BIS Hallmark) और विश्वसनीय सेवा उपलब्ध है।
इसके साथ ही, इस बार के कलेक्शन में “उत्सव”, “आभा” और “राग” जैसे नए थीम डिजाइनों की झलक देखने को मिल रही है, जो भारतीय परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम पेश करते हैं।
तनिष्क (बक्सर) स्टोर की अपील:
स्टोर प्रबंधक ने बताया कि त्योहारों के इस खास मौके पर तनिष्क ने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक योजनाएं लाई हैं। लोग परिवार के साथ यहां आकर अपनी पसंद के आभूषण चुन रहे हैं। धनतेरस और दीपावली को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को सबसे बेहतरीन अनुभव देने की हमारी तैयारी पूरी है। इस धनतेरस पर यदि आप भी सोना या हीरा खरीदने की सोच रहे हैं, तो तनिष्क (बक्सर) के इन ऑफरों का लाभ जरूर उठाएं क्योंकि “सोना तनिष्क से, तो भरोसा पक्का।”

