छठ महापर्व पर भक्ति और उत्साह के बीच राजपुर प्रत्याशी संतोष कुमार निराला का जनसंपर्क, नीतीश सरकार के विकास कार्यों को दोहराने की अपील

 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर जिला अंतर्गत राजपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के क्रम में भगवान सूर्य की उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।
 
 
 
 
 
 
 
 
इसी कड़ी में वे इटाढ़ी प्रखंड के जलवासी हरपुर पंचायत अंतर्गत जलवासी गांव पहुंचे, जहाँ स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। क्षेत्रवासियों ने फूल-मालाओं और नारों के साथ अपने प्रिय नेता का अभिनंदन किया। पूरा वातावरण भक्ति, श्रद्धा और उत्साह से ओतप्रोत दिखा। छठी मइया के गीतों और भजन की गूंज के बीच हर चेहरे पर आस्था की अद्भुत चमक दिखाई दे रही थी। जनसमूह को संबोधित करते हुए संतोष कुमार निराला ने कहा कि छठ पर्व बिहार की पहचान है, यह आस्था, एकता और समाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज बिहार विकास की नई दिशा में आगे बढ़ रहा है, और यह संभव हुआ है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की नीतियों के कारण। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि बिहार में विकास की यह धारा निरंतर बनी रहे, इसके लिए एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाएं।
 
 
 
 
उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य जनता की सेवा करना और राजपुर विधानसभा को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने यह भी वादा किया कि जीत के बाद क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में तेजी से काम होगा। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं की भारी उपस्थिति रही। सभी ने छठी मइया से सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।
 





