OTHERS

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत गठित वैज्ञानिक व कृषि विशेषज्ञों की टीम कर रही हैं जिले के गाँवों का भ्रमण

न्यूज़ विज़न। बक्सर 

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान मे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर की आउटरीच पहल “विकसित कृषि संकल्प अभियान” (29 मई से 12 जून 2025) के तहत जिले के लिए भा.कृ.अनु.प. का पूर्वी अनुसंधान परिसर पटना, वीर कँूवर सिंह कृषि महाविद्यालय डूमरांव एवं जिला स्तरीय कृषि एवं संबंद्व विभागों के समन्वय से कृषि विज्ञान केन्द्र बक्सर द्वारा गठित वैज्ञानिक व कृषि विशेषज्ञों की तीन टीमे गाँवों का भ्रमण कर किसानों को खरीफ फसल उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीकी एवं सरकार द्वारा संचालित कृषक हितकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक कर रही हैं।

 

शुक्रवार को अभियान के दूसरे दिवस टीमों द्वारा क्रमशः चौसा प्रखंड के डेहरी, सोनपा एवं रामपुर, बक्सर प्रखंड के कमरपुर, बडका नुआंव एवं नदांव तथा डूमरांव प्रखंड अन्तर्गत कोरानसराय, मठिला एवं कंझरूआँ गाँवों का भ्रमण कर लगभग 600 से अधिक किसानों के साथ वार्ता कर उन्हें खरीफ मौसम की धान, अरहर, मक्का, मडूआँ, सावां, कोदो, आदि फसलों की उत्पादन की उन्नत तथा आधुनिक कृषि तकनीकियों की जानकारी दी गई। साथ ही साथ फसल अवशेष प्रबंधन, प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य, उर्वरकों के विवेकपूर्ण उपयोग तथा सरकार की कृषि हितकारी नीतियों व योजनाओं के प्रति किसान प्रतिभागियों को जागरूक कर उन्हें विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया।

अभियान एवं कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शुक्रवार को मठिला पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम मे आई0सी0ए0आर0 पटना संस्थान के निदेशक एवं बिहार व झारखंड राज्य मे अभियान के लिए प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारी डॉ0 अनुप दास एवं विभागाध्यक्ष डॉ0 उज्जवल कुमार ने समेकित कृषि प्रणाली एवं जलवायु अनुकूल कृषि तकनीकियों की विस्तृत जानकारी दी तथा किसानों को जागरूक किया। साथ ही साथ जिलें मे संचालित अभियान के लिए गठित टीम की स्थिति एवं कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सफल संचालन हेतु सुझाव दिये।

कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ0 देवकरन ने बताया कि अभियान के तहत वैज्ञानिक व कृषि विशेषज्ञ की टीम गाँव-गाँव जाकर किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ भविष्य के अनुसंधान को आकार देने के लिए किसानों से प्रतिपुष्टि और जमीनी स्तर के रचनात्मकता को प्राप्त करेंगी। उन्होने जानकारी दी कि अभियान के प्रथम दिवस कल 29 मई 2025 को सांसद एवं मुख्य अतिथि सुधाकर सिंह की उपस्थिति मे ग्राम महदह से जिले मे अभियान का शुभारंभ हुआ तथा टीमों द्वारा क्रमशः महदह समेत बक्सर प्रखंड के रहसिचक व बोक्सा, इटाढ़ी प्रखंड के कुकुढ़ा, मगोलपुर, शुकरवलिया तथा चौसा प्रखंड के हदीपुर, वनारपुर एवं सिकरौल गाँव का भ्रमण कर 800 से अधिक किसानों के साथ संवाद कर अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये।

टीम मे कृषि विज्ञान केन्द, बक्सर से डॉ0 देवकरन, हरिगोबिन्द, रामकेवल, आरीफ प्रवेज, राजेश कुमार राय, सरफराज अहमद खान, मुकेश कुमार, आई0सी0ए0आर0 पटना से डॉ0 प्रेम पॉल, डॉ0 गौस अली, डॉ0 बान्दा साईनाथ तथा डूमरांव कृषि कॉलेज के डॉ0 सुदय प्रसाद, डॉ0 रघुवर साहू, डॉ0 प्रियंका रानी, स्वीटी कुमारी समेत कृषि एवं संबंद्व जिला स्तरीय विभागों के पदाधिकारी ने सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button