CRIME

गोलम्बर के समीप देसी कट्टा के साथ कार सवार तीन युवक गिरफ्तार, दो फरार

गुप्त सूचना पर रोकी गई लग्जरी कार, नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
मंगलवार की शाम बक्सर नगर थाना (टाउन थाना) पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोलम्बर के समीप वाहन जाँच अभियान चलाया। इस दौरान यूपी की ओर से आ रही एक लग्जरी कार को रोकने पर बड़ा खुलासा हुआ। कार में सवार पाँच युवकों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो युवक मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम के समय टाउन थाना पुलिस को इनपुट मिला था कि अवैध हथियार और शराब के नशे में कुछ युवक कार से शहर में प्रवेश करने वाले हैं। सूचना के आधार पर गोलम्बर के पास वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी क्रम में यूपी की तरफ़ से आ रही एक लग्ज़री कार को रोक पुलिस ने पूछताछ शुरू की। कार में सवार पाँच युवकों से पूछताछ के दौरान पुलिस को उनके व्यवहार में संदेह हुआ। जैसे ही पुलिस ने सभी को कार से नीचे उतरने का निर्देश दिया, उसी दौरान दो युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शोर मचाकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे भीड़ और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

 

कार से देसी कट्टा बरामद, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने बाकी तीन संदिग्धों को तुरंत हिरासत में ले लिया और कार की बारीकी से तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक रवि राय, पिता स्व. विजय शंकर राय, निवासी पांडेयपट्टी, थाना मुफस्सिल, बिरेंद्र कुमार सिंह, पिता मंदिल सिंह, मो. अनिश, पिता अब्दुल गफ्फार, निवासी नई बाजार तीनों युवक पुलिस जांच के दौरान शराब के नशे में पाए गए, जिसके बाद सभी को मेडिकल परीक्षण कराया गया। फरार युवकों की पहचान और छापेमारी जारी है। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बताया कि फरार होने वाले दो युवक अभय कुमार गोंड़, पिता खुबलाल गोंड़, निवासी पांडेयपट्टी, गुड्डू चौहान, पिता बीरबल चौहान है। पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। साथ ही फरार दोनों युवकों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button