विभाग स्तरीय गणित-विज्ञान मेला में अहिरौली विद्या मंदिर का परचम



न्यूज़ विज़न। बक्सर
दिनांक 23 एवं 24 अगस्त को सरस्वती विद्या मंदिर, सिंगही (आरा) में विभाग स्तरीय गणित-विज्ञान मेला का सफल आयोजन किया गया। इस मेले में विभाग के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।








गणित-विज्ञान मेला में अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय का परचम विभागीय स्तर पर लहराया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने गणित, विज्ञान, संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी एवं कंप्यूटर जैसे विविध विषयों में शानदार सफलता अर्जित की। प्रतियोगिता में विद्यालय के कई प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय का मान बढ़ाया, बल्कि आगामी प्रांतीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भी अपना स्थान सुनिश्चित किया। चयनित विद्यार्थियों में विशाल अवस्थी, हिमांशु, जीतू पांडेय, मनीष कुमार, निखिल वर्मा, अभिनन्दन राय, समर्थ पांडेय, उत्सव कुमार एवं सागर कुमार प्रमुख रूप से शामिल हैं।




विद्यालय परिवार में इस उपलब्धि से हर्ष का वातावरण है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोरंजन कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की लगन, परिश्रम एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रांतीय स्तर पर भी विद्यालय के छात्र-छात्राएँ अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से संस्था एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। साथ ही विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्याओं ने भी विजयी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

