कर्ज और विवाद से हताश दिव्यांग युवक ने गंगा में लगाई छलांग, परिजनों में मचा कोहराम



न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र के पुराने वीर कुंवर सिंह सेतु से मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। स्टेशन रोड निवासी स्वर्गीय विलायत हुसैन का 40 वर्षीय पुत्र रोजन, जो जन्म से दिव्यांग था, ने गंगा नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।








मृतक रोजन दिव्यांग होने के बावजूद परिवार का खर्च उठाने की कोशिश करता था। मगर, कर्ज और रुपयों के लेनदेन में हुए विवाद से वह काफी हताश और परेशान चल रहा था। बताया जाता है कि इसी कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे रोजन अपनी ट्राईसाइकिल लेकर वीर कुंवर सिंह सेतु के पुराने पुल पर पहुंचा। पुल पर उसने अपनी ट्राईसाइकिल और चप्पल छोड़ दी और गंगा में छलांग लगा दी। घटना को देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।




परिजनों को दी गई सूचना, इलाके में मचा हड़कंप
पुलिस ने ट्राईसाइकिल से मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। जैसे ही जानकारी परिवार तक पहुंची, पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। मृतक का भतीजा और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सिड्डू मियां ने बताया कि रोजन अपनी मां और बहन के साथ कोईरपुरवा मोहल्ला में किराए के मकान में रहता था। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग गोताखोरों की मदद से गंगा में शव की तलाश में जुट गए। गंगा में तेज बहाव को देखते हुए सारिमपुर गांव से लेकर अर्जुनपुर गांव तक खोजबीन की जा रही थी।
अर्जुनपुर के पास मिला शव
औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना नगर थाना क्षेत्र की है और इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई है। वहीं, टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि एक शव अर्जुनपुर के समीप बरामद हुआ है। पहचान के लिए परिजनों को बुलाया गया है।

