दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, हुआ रेफर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर कोचस मार्ग के चौसा हीरो एजेंसी के सामने दो बाइकों के आमने सामने की टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया, जिसे स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस 102 को कॉल किया लेकिन हड़ताल की वजह ने वो नहीं आया। जिसे रास्ते से गुजर रहे चौसा नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा पहुंचाया।











प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिला के देवैथा गांव के गफ्फार अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र औरंगजेब अंसारी बक्सर किसी कार्य से आये थे, और अपना कार्य कर अपने गांव वापस जा रहे थे इसी दौरान बारे मोड़ से आगे सामने से आ रही एक बाइक द्वारा इनके बाइक में टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। सर में गंभीर रूप से चोट लगने से काफी ब्लीडिंग हो रही थी। वही दूसरे बाइक सवार द्वारा हेलमेट पहंनने की वजह से सुरक्षित बच गए। वही रास्ते से गुजर रहे चौसा नगर पंचायत प्रतिनिधि मनोज यादव ने देखा तो तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। वही घटना की सूचना पर मुफसिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और परिजनों को सूचित किये। वही चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

