CRIME

खेत में मिला युवक का शव, गोली मारकर हत्या की आशंका से सनसनी

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांट पंचायत के बाबुडेरा गांव शनिवार सुबह उस वक्त दहल उठा जब खेत में एक युवक की लाश पड़ी मिली। सुबह की पहली किरण के साथ जैसे ही लोग खेतों में पहुंचे, वहां का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। खेत के बीचो बीच 25 वर्षीय युवक लल्लू यादव का शव पड़ा था, और उसके पेट पर संदिग्ध गोली जैसे घाव के निशान साफ देखे जा रहे थे। मृतक बाबुडेरा निवासी नंद जी यादव का बेटा था। ग्रामीणों का कहना है कि वह खेत में पटवन करने के लिए शुक्रवार रात खेत पर ही रह गया था। सुबह जब लोग खेतों में टहलने निकले, तो लल्लू की लाश देखकर चारों तरफ हाहाकार मच गया।

 

शव के पेट पर पास से गोली मारे जाने जैसा निशान देख लोगों ने हत्या की आशंका जताई। हालांकि, घटनास्थल  पर खून का कतरा तक न होना और घाव का जले हुए निशान जैसा दिखना रहस्य और गहरा कर गया। यह संदेह भी जताया जा रहा है कि घटना कहीं और अंजाम देकर शव यहां लाकर फेंका गया हो। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने ब्रह्मपुर–रघुनाथपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोग हत्यारों की गिरफ्तारी और घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना पर डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी, ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

 

ग्रामीणों के अनुसार, लल्लू यादव बेहद सरल स्वभाव का था। वह ट्रैक्टर चलाकर और ऑटो किराए पर चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। किसी से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में उसकी रहस्यमय मौत ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। फिलहाल गांव में मातम पसरा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और लोग दबी जुबान में यह सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या यह महज हादसा है या किसी रंजिशन साजिश का नतीजा? पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button