OTHERS
डीडीसी ने सदर प्रखंड में खेल मैदान योजनाओं का किया निरीक्षण
डीडीसी ने कहा कि खेल अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा


न्यूज विजन। बक्सर
डीडीसी निहारिका छवि ने गुरुवार को बक्सर सदर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में संचालित खेल मैदान योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा खेल मैदानों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया तथा खेल मैदान में आवश्यक सुधार कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए।
साथ ही खेल मैदान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चहारदीवारी निर्माण हेतु उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों/मुखिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि बच्चों एवं युवाओं को सुरक्षित एवं बेहतर खेल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
उप विकास आयुक्त महोदया ने कहा कि खेल अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा तथा युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलेगी।





