बक्सर में खतरा निशान के करीब पहुंची गंगा, बढ़ते जलस्तर का डीएम-एसपी ने लिया जायजा
डीएम ने बाढ़ को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया, जब गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और संभावित बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने खुद जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य शहर के प्रमुख रामरेखा घाट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ अपर समाहर्ता अरुण कुमार, एसडीओ अविनाश कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी और अन्य संबंधित कर्मी भी मौजूद रहे।






जिला प्रशासन की टीम ने घाट क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि गंगा नदी के चेतावनी बिंदु 59.32 मीटर है, जबकि बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक जलस्तर 59.07 मीटर दर्ज किया गया। यानी गंगा फिलहाल चेतावनी बिंदु के बेहद करीब है। बक्सर जिले में गंगा का खतरे का निशान 60.32 मीटर तय है और नदी अभी इस निशान से 1.25 मीटर नीचे बह रही है।

एहतियाती कदम उठाने के निर्देश:
डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। घाटों पर एसडीआरएफ टीम, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। साथ ही गंगा नदी में नावों का परिचालन पूरी तरह बंद रखने का आदेश भी दिया गया। उन्होंने कहा कि जलस्तर पर लगातार नजर रखी जाए और किसी भी आपात स्थिति में लोगों को समय रहते सतर्क किया जाए। घाटों पर बैरिकेडिंग, चेतावनी बोर्ड और आवश्यक बचाव संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने भी घाट क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाटों पर अनावश्यक भीड़ न लगने दी जाए और नाविकों को सख्त हिदायत दी जाए कि वे नदी में नाव नहीं चलाएं।
जिला प्रशासन की अपील:
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और गंगा के जलस्तर की हर घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है। लोग घाटों पर जाने से बचें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए संबंधित अंचल अधिकारी को बाढ़ से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
वीडियो देखें :

