OTHERS

दानापुर मध्य रेलवे की टीम ने मोतिहारी को 32 रनों से दी शिकस्त

मंगलवार को पटना और दानापुर मध्य रेलवे के बीच खेला जाएगा फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच

न्यूज विजन। बक्सर
ऐतिहासिक किला के मैदान में चल रहे 20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच सोमवार को मोतिहारी और दानापुर मध्य रेलवे टीम के बीच खेला गया। प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा किला मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवर में दानापुर मध्य रेलवे की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दानापुर की ओर से मो तौफिक ने सर्वाधिक 74 रन,और कप्तान रोहित राज ने नाबाद 56 रना बनाया। वहीं प्रभात राज ने 26, दिवाकर ने 14, परमजीत एवं चैतन्य ने 13-13 रनों का योगदान दिया। जबकि, मोतिहारी की ओर से बिहार टीम के कप्तान शकीबुल गनी ने तीन विकेट, बादल, मो एजाज तथा निखिल ने एक-एक विकेट झटके।

 

224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोतिहारी की टीम 19.3 ओवर में महज 191 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसमें समीर अख्तर ने सर्वाधिक 85 रन, देवा ने 22, मो एजाज ने 21 तथा अमन ने17 रन की पारी खेली। जबकि, शकीबुल गनी महज छह रन बनाकर ही पवेलियन लौट गये। दानापुर मध्य रेलवे टीम की तरफ से परमजीत ने तीन जबकि सागर तिवारी, निशांत एवं रोहित राज ने दो-दो विकेट लेने में सफल रहे। इस तरह से दानापुर मध्य रेलवे की टीम मोतिहारी को 32 रनों से पराजित कर सेमिफाइनल में जगह सुरक्षित कर लिया। मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना की टीम और दानापुर मध्य रेलवे की टीम के बीच सेमिफाइनल मैच खेला जाएगा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने दानापुर के कप्तान रोहित राज को दिया।

 

मैच का उदघाटन डीडीसी निहारिका छवि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच में अम्पायरिंग की भूमिका में बीसीए स्टेट पैनल के राजेश कुमार यादव और संजीव कुमार तिवारी थे। पूरे मैच का सीधा प्रसारण सुशांत ब्लास्टर पर किया जा रहा है। मैच के दौरान आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य ओमजी यादव, नियमतुल्लाह फरीदी, डॉ श्रवण तिवारी, फरह अंसारी, संजय राय, सेठ छन्नू लाल, शेषनाथ यादव, परमा यादव, बंटी शाही, इंद्र प्रताप सिंह, मनोज शर्मा, दीनानाथ ठाकुर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button