‘डी बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स’ मंच द्वारा बिहार के नवाचारी शिक्षकों को किया गया सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार के शिक्षा जगत में एक नया अध्याय जुड़ गया है। नवाचारी शिक्षकों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने एवं उनके योगदान को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘डी बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स’ की ओर से पहली बार प्रमंडल स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह भव्य कार्यक्रम हरदास जैन महाविद्यालय, आरा (भोजपुर) में आयोजित हुआ, जिसमें पटना और मुंगेर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले 12 जिलों के लगभग 200 नवाचारी शिक्षकों ने भाग लिया।






इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जैन कॉलेज, आरा के प्राचार्य एवं भोजपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भोजपुर, अन्य शैक्षणिक अधिकारीगण और गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। सभी अतिथियों ने शिक्षकों को सम्मानित कर उनके कार्यों की सराहना की और उनके उत्साह को और बढ़ाया। कार्यक्रम के आयोजक और मंच के संस्थापक गौरव कुमार ने इस पहल के माध्यम से प्रमंडल स्तर पर कार्य कर रहे शिक्षकों को एक साझा मंच पर लाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि यह मंच उन शिक्षकों को पहचान दिलाने का कार्य करता है, जो सीमित संसाधनों में नवाचार कर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं।


बक्सर जिले के शिक्षकों की विशेष भागीदारी
इस समारोह में बक्सर जिले के भी कई शिक्षक सम्मानित हुए, जिन्होंने नवाचारी शिक्षण विधियों के माध्यम से समाज और शिक्षा में परिवर्तन लाने का कार्य किया है। डुमरांव प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय, सरैंया के शिक्षक तबरेज़ आलम ने विशेष रूप से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मंच पर सम्मान प्राप्त किया और जिले का नाम रोशन किया। वही धनंजय मिश्रा, मकबूल अंसारी, अमित सिंह, अजीत कुमार सिंह, सुरेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, स्नेहलता कुमारी, मंजू कुमारी, अमृता कुमारी, बीरेंद्र कुमार भी सम्मानित हुए।
कार्यक्रम में शिक्षकों को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मंच पर नवाचार आधारित कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें शिक्षकों ने अपने प्रयोगों और शिक्षण विधियों को साझा किया। प्रेरणादायक वक्ताओं ने शिक्षा में नवाचार, प्रेरणा और तकनीकी समावेश पर विचार साझा किए।

