बक्सर स्टेशन पर “ऑपरेशन सतर्क” के तहत हुई बड़ी कार्रवाई
रेलवे सुरक्षा बल ने तीन शराब तस्करों को पकड़ा, 72 बोतल विदेशी शराब बरामद



न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी त्योहारों के सीजन में बढ़ती शराब तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) बक्सर द्वारा रविवार को विशेष अभियान “ऑपरेशन सतर्क” के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश पर सब इंस्पेक्टर विजेंद्र मुवाल, आरक्षी सर्वेश यादव, प्रधान आरक्षी राजेश यादव तथा जीआरपी बक्सर के सिपाही पिंटू कुमार की संयुक्त टीम ने बक्सर स्टेशन परिसर में सघन जांच अभियान चलाया।








इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर ट्रेन से शराब की खेप लेकर बक्सर स्टेशन से गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर रविवार को गाड़ी संख्या 20802 मगध एक्सप्रेस के बक्सर स्टेशन से गुजरने के बाद सुबह करीब 11:20 बजे प्लेटफॉर्म नंबर-1 के नए पुल की सीढ़ी के नीचे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया। जांच के दौरान तीनों व्यक्तियों के शरीर पर पहने कपड़ों के नीचे से 24-24-24 बोतल “आफ्टर डार्क” ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गई। कुल 72 बोतल (12.960 लीटर) शराब की कीमत करीब ₹10,800 आंकी गई।




पूछताछ में तीनों ने शराब तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार की। पकड़े गए तस्करों की पहचान बबलू कुमार, उम्र लगभग 25 वर्ष, पिता स्व. अरुण सिंह, ग्राम दानापुर कैंट, थाना शाहपुर, जिला पटना। काजू कुमार, उम्र लगभग 24 वर्ष, पिता सत्यानंद राय, ग्राम धोबिया कालापुर, थाना नौबतपुर, जिला पटना। मंजय कुमार, उम्र लगभग 19 वर्ष, पिता सूर्यदेव यादव, ग्राम घनश्यामपुर, थाना नौबतपुर, जिला पटना के रूप में की गई। सभी को बरामद शराब के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर को सुपुर्द कर दिया गया।
निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि त्योहारों के समय शराब तस्करी की कोशिशें बढ़ जाती हैं। ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल ने “ऑपरेशन सतर्क” के तहत रेलवे मार्ग से होने वाली हर अवैध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि ट्रेनों व स्टेशनों के माध्यम से बिहार में शराब की अवैध आवाजाही पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।

